Shooting in a pub in Canada : कनाडा के टोरंटो शहर के एक पब में हुई गोलीबारी में कम से कम 12 लोग घायल हो गए, जबकि बंदूकधारी अभी भी फरार है। खबरों के अनुसार, गोलीबारी शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.39 बजे शहर के स्कारबोरो टाउन सेंटर के पास स्थित पब में हुई। घटनास्थल पर मौजूद पैरामेडिक्स ने इस घटना को एक “गतिशील स्थिति” बताया तथा कहा कि चोटें मामूली से लेकर गंभीर तक हैं।
पढ़ें :- Syria clash : सीरिया में असद के समर्थकों के खिलाफ एक्शन , अंधाधुंध गोलीबारी , 200 से ज्यादा की मौत
खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि संदिग्ध अब भी फरार है। घटना के बारे में अभी विस्तृत विवरण उपलब्ध नहीं हैं। टोरंटो पुलिस ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति ‘काले रंग का बालाक्लावा (मास्क) पहने हुए था’ और उसे ‘एक सिल्वर कलर की कार में भागते हुए’ देखा गया और वह अभी भी फरार है।
Read More at hindi.pardaphash.com