Dividend Stocks: यह नवरत्न कंपनी बांटेगी डिविडेंड, आपके पास है शेयर? – this navratna psu to decide on interim dividend on march 17

Dividend Stocks: नवरत्न पीएसयू नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) जल्द ही डिविडेंड से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने खुलासा किया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17 मार्च 2025 को होने वाली बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड को लेकर फैसला होगा। ऐसे में सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग रेगुलेशंस के हिसाब से कंपनी ने इनसाइडर्स, खास पदों पर बैठे लोग और उनके नजदीकी संबंधियों के लिए 7 मार्च से 19 मार्च 2025 के बीच एनएमडीसी के शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक लगा दिया है। शुक्रवार 7 मार्च को इसके शेयर बीएसई पर 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 67.07 रुपये के भाव (NMDC Share Price) पर बंद हुए थे।

NMDC पांच साल तक और बने रहेंगे कंपनी के सीएमडी

कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि अमिताव मुखर्जी 6 मार्च 2025 से 29 फरवरी 2028 तक एनएमडीसी के चेयरमैन और एमडी (सीएमडी) बने रहेंगे। अमिताव मुखर्जी कंपनी से नवंबर 2018 में डायरेक्टर (फाइनेंस) के तौर पर जुड़े थे और मार्च 2023 से उनके पास सीएमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। वह एनएमडीसी स्टील के भी चेयरमैन हैं। कंपनी के कारोबार की बात करें तो फरवरी 2025 में इसके लौह अयस्क का उत्पादन सालाना आधार पर 17.85 फीसदी उछलकर 46.2 लाख टन पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान बिक्री 39.9 लाख टन से गिरकर 39.8 लाख टन पर आ गई। इसके तीन मैकेनाइज्ड माइन्स हैं जिसमें से दो छत्तीसगढ़ और एक कर्नाटक में हैं जिनकी सालाना क्षमता 3.5 करोड़ टन है। दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी मे भारत सरकार की हिस्सेदारी 60.79 फीसदी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

एनएमडीसी के शेयर पिछले साल 21 मई 2024 को 95.35 रुपये के भाव पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई लेवल से 8 महीने में यह 37 फीसदी से अधिक टूटकर 13 जनवरी 2025 को 59.70 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से शेयरों में रिकवरी शुरू हुई। अभी तक यह 12 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह करीब 30 फीसदी डाउनसाइड है।

Nifty in March: निफ्टी की मार्च क्लोजिंग, दस साल में सिर्फ तीन बार हुआ लाल

Read More at hindi.moneycontrol.com