शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट के उभरते बल्लेबाजों में एक हैं. जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर तीनों प्रारूपों में अपनी जगह पक्की कर ली है. इतना ही नहीं बोर्ड उनमें भविष्य कप्तान तलाश कर रहा है. यही वजह कि उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उकप्तान के रूप में चुना गया है. मगर, दूसरी ओर पूर्व भारतीय खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका मानना हैं शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तान चुना जा सकता है.
Shubman Gill नहीं खिलाड़ी को मिल सकती है वनडे की कप्तानी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के बाद हिटमैन वनडे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं. उससे पहले नए कप्तानों के नाम पर चर्चा होना शुरु हो गई है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. जिसके बाद से कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं गिल को परमानेट ODI की कप्तानी मिल सकती है. मगर, पूर्व क्रिकेट रॉबिन उथप्पा की इस मामले पर अगल मत है. उन्होंने नए कप्तान के नाम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. रॉबिन उथप्पा का मानना है श्रेयस अय्यर को (Shreyas Iyer) वनडे प्रारूप में कप्तान चुना जा सकता है. जबकि उन्होंने गिल को दरजीह नहीं दी है.
श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में KKR को जीता चुके हैं टाइटल
श्रेयस अय्यर को (Shreyas Iyer) आईपीएल में दिल्ली और केकेआर के लिए कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल कोलकाता के लिए कप्तानी की थी. उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार कप्तानी का नमूना पेश किया. जिसकी वजह से केकेआर आईपीएल में तिसरी बार खिताब जीतने में सफल रही. वहीं मेगा ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर को 26.75 लाख करोड़ में खरीदा. अय्यर 18वें सीजन में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी पूरी कोशिश होगी कि 17 सालों से टाइटल का इंतजार कर रही पंजाब की टीम को चैंपियन बनाया जाएय
शानदार प्रदर्शन करने पर BCCI अय्यर को दे सकती है बड़ा ईनाम
चैंपयंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर को (Shreyas Iyer) ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की. 4 मैचों में उनके बल्ले से 15, 56, 79, और 45 रनों की महत्वपूर्ण पारियां देखने को मिली. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें बड़ा ईमाम दे सकती है. अय्यर को पिछले साल साला अनुबंध से बाहर कर दिया गया था, मगर उनके प्रदर्शन को देखते हुए नए बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें शामिल किया जा सकता है. जिसकी घोषणा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद की जा सकती है.
यह भी पढ़े: IND vs NZ: फाइनल मैच में अगर हुई बारिश, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
Read More at hindi.cricketaddictor.com