UP ATS arrest Hizbul terrorist ulfa hussain from Moradabad

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के फरार अपराधी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पिछले 18 सालों से उसकी तलाश थी. यूपी एटीएस ने कटघर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया. आरोपी पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी उल्फत हुसैन जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला है और साल 1999 से 2000 के बीच पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारत आया था. जिसके बाद वो मुरादाबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. यूपी एटीएस की सहारनपुर यूनिट ने आरोपी को शुक्रवार को मुरादाबाद से दबोच लिया है. 

मुरादाबाद से आतंकी उल्फत हुसैन गिरफ्तार
यूपी एटीएस को आतंकी उल्फत के पास से दो पिस्टल 30 बोर, 12 हैंड गार्नेट, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29 किलो विस्फोटक सामग्री, 560 कारतूस, और 8 मैगजीन बरामद हुई हैं. यूपी एटीएस के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस उससे जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि वो किन लोगों के संपर्क में था. 

बात दें कि इससे पहले उल्फत हुसैन को साल 2001 में भी गिरफ़्तार किया गया था, उस समय उसके पास से एक एके 47, एक एके 56, दो पिस्टल 30 बोर, 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैट्री, 29 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 560 कारतूस और 8 मैगजीन बरामद की गई थीं. इस मामले में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी, जिसके बाद वो फरार हो गया था. इसके बाद उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. यूपी पुलिस पिछले 18 सालों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. यूपी एटीएस के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. 

Abbas Ansari News: जेल से बाहर आकर भी ये काम नहीं कर पाएंगे अब्बास अंसारी, लेनी पड़ेगी परमिशन

Read More at www.abplive.com