Argument between Marco Rubio and Elon Musk: अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले और उनके कैबिनेट के सदस्य काफी सुर्खियों में रहे हैं। ट्रंप कैबिनेट में कई मशहूर हस्तियों के कंधों पर अहम जिम्मेदारियां हैं। लेकिन, ट्रंप प्रशासन के भीतर गहरे मतभेद खुलकर सामने आ गए। हालत ये हैं कि तीखी नोकझोंक भी होने लगी है।
पढ़ें :- एलन मस्क के 13वें बच्चे पर एक्साइटेड ट्रांसजेंडर बेटी, बोली- मुझे सौतेले भाई-बहनों की गिनती…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट हाउस में गुरुवार को एक उच्च-स्तरीय कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (US Secretary of State Marco Rubio) और ट्रंप के सलाहकार अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह नोकझोंक उस वक हुई जब खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बैठक में मौजूद थे। इस दौरान ट्रंप को खुद बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप के सलाहकार अरबपति एलन मस्क के बीच यह तनाव कई हफ्तों से बना हुआ था, लेकिन इसने उस समय विस्फोटक रूप ले लिया जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की मौजूदगी में दोनों के बीच तीखी बहस हुई। दरअसल, मस्क अमेरिकी सरकार (US Government) के खर्चों में भारी कटौती के प्रबल समर्थक रहे हैं और उन्होंने रुबियो पर उनके विभाग में पर्याप्त छंटनी न करने का आरोप लगाया।
मस्क ने तंज कसते हुए कहा, “आपने किसी को भी नहीं निकाला।” मस्क ने विदेश मंत्रालय (US State Department) को “अनावश्यक रूप से बड़ा” करार दिया। इस पर रुबियो ने कहा कि उनके विभाग से 1,500 कर्मचारियों ने पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Buyout) ली है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में मस्क से पूछा, ‘क्या वह इन लोगों को फिर से नौकरी पर रखना चाहते हैं जिससे उन्हें दिखावे के लिए निकाला जा सके। लेकिन मस्क इस सफाई से असंतुष्ट दिखे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रुबियो और मस्क के बीच बहस काफी देर तक चलती रही, जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप (President Donald Trump) ने हस्तक्षेप किया। ट्रंप ने रुबियो का बचाव करते हुए कहा, ‘वह “शानदार काम” कर रहे हैं और उनके पास बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं।’ यह ट्रंप का यह बयान मस्क की अति-आक्रामक नीतियों पर लगाम लगाने का संकेत था। दूसरी ओर, मस्क ने रुबियो पर तंज कसते हुए कहा कि वह “टीवी पर अच्छे हैं।” यानी उनकी क्षमता केवल दिखावे तक सीमित है।
पढ़ें :- अमेरिका ने भारत को मिलने वाली 21 मिलियन डॉलर की चुनावी फंडिंग पर लगाई रोक, BJP की तीखी प्रतिक्रिया
हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक के बाद यह ऐलान किया कि आगे से कैबिनेट सचिव ही खर्च कटौती की प्रक्रिया की अगुवाई करेंगे, जबकि मस्क और उनकी टीम केवल सलाहकार की भूमिका निभाएगी। यह फैसला मस्क की प्रशासन पर बढ़ती पकड़ को सीमित करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों के साथ बातचीत में रुबियो और मस्क के बीच बहस की खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘कोई टकराव नहीं हुआ, मैं वहां था। आप बस शरारत कर रहे हैं। एलन और मार्को बहुत अच्छे से मिलते हैं और दोनों शानदार काम कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मार्को ने विदेश मंत्री के रूप में अविश्वसनीय काम किया है और एलन एक अनोखा व्यक्ति हैं, जिन्होंने बेहतरीन योगदान दिया है।’
Read More at hindi.pardaphash.com