ससुराल वालों से परेशान हुईं रानी चटर्जी, पति से बोलीं ‘मायके के टिकट कटा दी पिया’, ट्रेलर रिलीज

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘मायके के टिकट कटा दी पिया’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे b4u के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

Bhojpuri Film: महिलाओं को जब भी ससुराल, पति या बच्चों से तनाव महसूस होता है, तब वह अपने नैहर यानी मायके को याद करती हैं. लेकिन जब उसी रास्ते को कई जिम्मेदारियों की वजह से तय करना मुश्किल हो जाता है, तब शुरू होता है एंटरटेनमेंट. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी जिम्मेदारियां की आगामी फिल्म ‘मायके के टिकट कटा दी पिया’ में दिखाया जा रहा है. आज 7 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ऐसे में आइए इसपर एक नजर डालते हैं.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

मायके के टिकट कटा दी पिया का मजेदार ट्रेलर

रानी चटर्जी की फिल्म ‘मायके के टिकट कटा दी पिया’ का ट्रेलर b4u के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने ससुराल से मायके जाने की तैयारी करती हैं, लेकिन उसके लिए वहां तक का रास्ता आसान नहीं होता है. कभी सास की बीमारी, तो कभी ट्रेन का रद्द होना तो कभी अचानक ननद-ननदोई और मेहमानों का आगमन, इस तरह पूरा साल निकल जाता है और हर बार प्लान फेल हो जाता है. यहां तक की मेहमानों को भागने के लिए वह चुड़ैल का रूप भी रखती है. इसके बाद किसी तरह उसका भाई लेने आता है, तब जाकर वह अपने मायके पहुंचती है, लेकिन यहां वह आराम करने के जिस ख्याल से जाती है सब चकनाचूर हो जाता है और हालात ऐसे बनते हैं कि उसे दो ही दिन में ससुराल वापस जाने की तैयारी करनी पड़ती है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

फिल्म की स्टार कास्ट

मायके के टिकट कटा दी पिया फिल्म में रानी चटर्जी के अलावा लाडो मधेसिअ, शुभी शर्मा, कंचन शशि, रिंकू भर्ती, प्रेम दुबे, संतोष श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह और प्रकाश जैस जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Read More at www.prabhatkhabar.com