Odisha Famous hotel Serving beef over mutton on NH 216 officers Sealed restaurant 

Restaurant Serving Beef Closed: ओडिशा के पुरी में एक ऐसा सामने आया, जहां पर एक रेस्टोरेंट में मटन की जगह पर बीफ खिलाया जा रहा था.  रेस्टोरेंट में आए लोगों ने भी खूह हंगामा मचाया. प्रशासन ने मटन करी में गोवंश का मांस (बीफ) मिलाए जाने के आरोप के बाद सत्यबाड़ी में एक लोकप्रिय भोजनालय को बंद करा दिया. अधिकारियों ने शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब एक व्यक्ति ने एक वायरल वीडियो में यह दावा किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-216 के किनारे स्थित कई होटलों में गोवंश के मांस की आपूर्ति की जा रही है. यह राजमार्ग भुवनेश्वर और पुरी को जोड़ता है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है.

मटन की डिशों के लिए फेमस था होटल

दावा करने वाले व्यक्ति को गश्ती दल की ओर से मवेशियों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पकड़ा गया था. उसने विशेष रूप से साक्षीगोपाल पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक भोजनालय का नाम लिया, जो स्थानीय लोगों और राहगीरों के बीच बकरे के मांस (मटन) से बने अपने व्यंजनों के लिए मशहूर है.

मटन के नाम पर खिलाया जा रहा था बीफ

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भोजनालय को सील कर दिया, क्योंकि मामला लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ था. मामले में तुरंत एक्शन लिया गया क्योंकि रेस्टोरेंट में मटन के नाम पर पब्लिक को बीफ परोसा जा रहा था. क्योंकि ये रेस्टोरेंट सड़क के किनारे था इसलिए काफी मशहूर भी था. यहीं आरोपों के बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Air India ने बुजुर्ग महिला को नहीं दी व्हीलचेयर, गिरने से आई भयानक चोटें, बिना इलाज के चढ़ा दिया फ्लाइट में; ICU में भर्ती

Read More at www.abplive.com