BSNL 5G को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार के इस फैसले से जल्द मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

BSNL 5G Service
Image Source : FILE
बीएसएनएल 5जी

BSNL 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। फिलहाल सरकारी टेलीकॉम कंपनी के 4G नेटवर्क को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। बीएसएनएल ने इसके लिए 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 65 हजार नए 4जी मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं। 4G के साथ-साथ 5G को भी लॉन्च करने की कवायद तेज हो गए है। इसके लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी 5G नेटवर्क गियर के लिए विदेशी वेंडर्स को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता है। 5G के नेटवर्क गियर के लिए 2 बिलियन डॉलर की बोली लगाई जाएगी।

5G नेटवर्क तेजी से होंगे अपग्रेड

ET Telecom की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इस पर अभी फाइनल डिसीजन लेना बांकी है। इस फैसले के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क अपग्रेडेशन में तेजी आ सकती है। BSNL ने 4G सर्विस के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया है। कंपनी 5G के लिए भी स्वदेशी तकनीक पर फोकस कर रही है। हालांकि, नई रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का यह फैसला 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड को तेजी से रोल आउट करने और नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए लिया जा सकता है।

BSNL 4G सर्विस के लिए इक्विपमेंट स्वदेशी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा सप्लाई किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकरा BSNL 5G के टेंडर वॉल्यूम का 50 प्रतिशत स्वदेशी वेंडर्स के लिए रख सकती है। वहीं, बांकी के 50 प्रतिशत के लिए देशी और विदेशी वेंडर्स हिस्सा ले सकते हैं। BSNL देश भर में 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए 70 हजार से 1 लाख मोबाइल टावर लगा सकता है। कंपनी भारत में SA यानी स्टैंड अलोन नेटवर्क को रोल आउट करने की तैयारी में है।

टेलीकॉम एडवाइजरी मीटिंग के बाद फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, नेटवर्क गियर के लिए विदेशी कंपनियों को शामिल करने का फैसला हाल में हुई टेलीकॉम एडवाइजरी की एक मीटिंग के बाद लिया गया है। TCS भारत में तेजस नेटवर्क और C-DoT के माध्यम से 4G नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा है। 4G सर्विस के लिए नेटवर्क गियर तेजस नेटवर्क सप्लाई कर रहा है। वहीं, C-DoT के जरिए कोर नेटवर्क सॉल्यूशन प्रदान की जा रही है। वहीं, TCS का काम सिस्टम को इंटीग्रेट करना है।

यह भी पढ़ें – YouTube का बड़ा एक्शन, डिलीट किए 95 लाख से ज्यादा वीडियो, 48 लाख चैनल भी हुए रिमूव

Read More at www.indiatv.in