Kubra Sait one Night Stand Pregnancy Abortion: कुब्रा सैत (Kubra Sait) को सैक्रेड गेम्स सीरीज (Sacred Games Series) में देखा जा चुका है और आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने अबॉर्शन को लेकर बात की है। उनकी उम्र 41 साल की है और आपको बता दें कि वह एक वन नाइट स्टैंड (One Night Stand) के बाद में प्रेग्नेंट हो गई थी। इस बात का एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा किया।
पढ़ें :- VIDEO : फ्लाइट में न्यूड होकर महिला ने किया हंगामा, 25 मिनट तक यात्रियों के बीच टहलती रही,मना करने पर उसने पार कर दी सारी हदें
पढ़ें :- VIDEO : पंचकूला में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश , हादसे में पायलट बाल-बाल बचे
कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने यह भी बताया कि इसके बाद में अबॉर्शन कराना उनकी खुद की मर्जी थी और वह बच्चा चाहती ही नहीं थी। उन्हें डर लग रहा था और इसके बावजूद भी उन्होंने इस प्रोसीजर को अकेले करवाया और इस बारे में किसी को भी नहीं बताया।
पढ़ें :- Deepika Padukone hot photos: दीपिका की गोल्डन कलर की चमचमाती ड्रेस और आंखों के काजल ने फैंस के दिलों को किया घायल
बॉलीवुड बबल के साथ में कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने बात करते हुए बताया कि “मैं जब अबॉर्शन के वक्त से गुजरी थी तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी स्ट्रांग महसूस कर रही थी। मैं उसको आगे ले जाने में बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रही थी। मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी और ना ही इतना जज्बा था कि मैं कह सकूं कि अगर यह हम नहीं करते हैं तो भी जी लेंगे।”
अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि “मुझे तब ऐसा महसूस होने लगा था जैसे मुझ में ताकत ही नहीं बची है। मैं बहुत अंदर से खालीपन महसूस कर रही थी और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं इसके बिल्कुल लायक ही नहीं हूं। हां लेकिन उसके लंबे वक्त बाद जो मुझे महसूस हुआ वह असली हिम्मत थी।”
कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने बताया कि “मैं खुद को इस काबिल बना पाई हूं कि अपने लिए एक फैसला ले पाऊं। जो मैंने किया है वह पूरी तरीके से सही था और मैंने खुद का ही साथ दिया है। अपने फैसले की मुझे इज्जत भी है। मैं स्टीरियोटाइप पैटर्न को तोड़ने में कामयाब हुई और उस सामाजिक बंधन से भी निकलने में सफल रही।”
एक्ट्रेस ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “अबॉर्शन के लिए मैं खुद ही गई थी वो भी अकेले। कोई भी मेरे साथ में नहीं गया था और इस पूरे प्रोसीजर से मैंने अकेले ही सामना किया। कुब्रा सैत (Kubra Sait) के करियर की बात करें तो उनको जवानी जानेमन और सैक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है और अभी वह सिंगल है।
Read More at hindi.pardaphash.com