biggest cinema offer starting from 7 march 5 bollywood films re-release same day lootera fashion highway to queen

Cinema Offer: ऐसा मौका कभी कभी ही आता है जैसा मौका साल 2025 के मार्च महीने की 7 तारीख से सिनेप्रेमियों को मिलने लगा है. पिछले कुछ समय से पुरानी फिल्मों के रि-रिलीज का ट्रेंड बढ़ा है. इस ट्रेंड की वजह से सनम तेरी कसम और तुम्बाड़ जैसी फ्लॉप फिल्में भी सफल साबित हो गईं.

इसे देखते हुए बॉलीवुड के अलग-अलग फिल्ममेकर्स ने इस मौके को भुनाना ठीक समझा और उन्होंने एक साथ कई फिल्में रिलीज कर दीं. ऐसा पहली बार हुआ है जब 5 अलग-अलग सालों की फिल्में एक साथ एक दिन रिलीज हुई हों. और ये उन दर्शकों के लिए बड़ा ऑफर है जिन्हें हॉल में फिल्में देखना पसंद है क्योंकि उनके पास अलग-अलग तरह की कई बढ़िया फिल्में देखने का मौका है.

5 फिल्में हुईं री-रिलीज

7 मार्च से अगर आप सिनेमाहॉल जाएंगे तो आपको सिर्फ छावा और क्रेजी देखने को नहीं मिलेगी, बल्कि आपके पास 5 और ऑप्शन होंगे. आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की 2014 में आई क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म फिर से रिलीज कर दी गई है.

कभी कभी आता है ऐसा मौका, थिएटर में आज से शुरू हो चुका है ये गजब का Offer, तुरंत उठाएं फायदा

इसके साथ ही ओ हेनरी की लिखी शॉर्ट स्टोरी द लास्ट लीफ पर बनी फिल्म लुटेरा भी सिनेमाहॉल में 7 मार्च को रिलीज की गई है. 2013 में आई इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह थे, दोनों ने फिल्म में कमाल की परफॉर्मेंस दी थी.

कभी कभी आता है ऐसा मौका, थिएटर में आज से शुरू हो चुका है ये गजब का Offer, तुरंत उठाएं फायदा

2013 में ही आई कंगना रनौत की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक क्वीन को भी 7 मार्च से आप सिनेमाहॉल में देख पाएंगे. फिल्म की खास बात ये है कि इसे आप जितनी बार देखेंगे उतनी बार फ्रेश लगेगी.

कभी कभी आता है ऐसा मौका, थिएटर में आज से शुरू हो चुका है ये गजब का Offer, तुरंत उठाएं फायदा

कृति खरबंदा और राजकुमार राव की फिल्म शादी में जरूर आना को भी 2017 से 8 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में उतारा गया है. प्यार में इंतकाम और फिर बलिदान की ये कहानी आपको पसंद आएगी.

कभी कभी आता है ऐसा मौका, थिएटर में आज से शुरू हो चुका है ये गजब का Offer, तुरंत उठाएं फायदा

साल 2008 में मधुर भंडारकर ने प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत को लेकर फैशन बनाई थी. फिल्म तब भी लोगों को पसंद आई थी और उम्मीद है कि फिर से दर्शकों को पसंद आएगी. इसे भी 7 मार्च से सिनेमाहॉल में देख पाएंगे.

कभी कभी आता है ऐसा मौका, थिएटर में आज से शुरू हो चुका है ये गजब का Offer, तुरंत उठाएं फायदा

और पढ़ें: आईफा से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट: इस बार टूटेगा कौन सा रिकॉर्ड, हर सवाल का जवाब

Read More at www.abplive.com