डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट: अगले हफ्ते ये 9 शेयर मचा सकते हैं धमाल – dividend bonus and stock split these 9 stocks will be in focus next week for corporate actions

शेयर मार्केट के कुछ खास शेयरों पर अगले हफ्ते सभी की नजरें रहने वाली है। ये कुल 9 स्टॉक्स हैं। इन शेयरों में अगले हफ्ते डिविडेंड, बोनस, स्टॉक-स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसे कई बड़े कॉरपोरेट एक्शन दिखाई देंगे। क्या आप इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार हैं? चलिए आइए बिना किसी देरी के, जानते हैं कौन-कौन से शेयर जो अगले हफ्ते सुर्खियों में रहने वाले हैं-

सबसे पहले आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार अगले हफ्ते 14 मार्च 2025 को होली के कारण बंद रहेगा। लेकिन उससे पहले सोमवार से गुरुवार यानी 10 से 13 मार्च तक बाजार में चार दिन एक्शन से भरपूर कारोबार दिखाई देगा। अब बात करते हैं उन 9 स्टॉक्स की, जो अगले हफ्ते सुर्खियों में रहेंगे। इस लिस्ट में शामिल हैं – हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, SBC एक्सपोर्ट्स, विपुल ऑर्गेनिक्स, IOL केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकलस, मेहाई टेक्नोलॉजी, शालीमार एजेंसी और शांगर डेकोर।

डिविडेंड वाले स्टॉक्स

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, HUDCO और G R इंफ्राप्रोजेक्ट्स, ये तीनों कंपनियां अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेंगी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्सL ने अपने निवेशकों को ₹1.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसका रिकॉर्ड डेट 11 मार्च तय किया गया है। वहीं, HUDCO का बोर्ड 10 मार्च को बैठक करके दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा, और इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च रहेगी। G R Infraprojects का बोर्ड शुक्रवार 7 मार्च को बैठक करगा और अगर डिविडेंड का फैसला हुआ तो इसका रिकॉर्ड डेट 13 मार्च रखा गया है।

स्टॉक स्प्लिट वाले स्टॉक्स

स्टॉक स्प्लिट से निवेशकों को कम कीमत में ज्यादा शेयर मिलते हैं। IOL केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकलस, मेहाई टेक्नोलॉजी, शालीमार एजेंसी और शांगर डेकोर, ये चारों कंपनियां अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। IOL Chemicals के शेयर 1:5 के अनुपात में बांटे जाएंगे। इसका मतलब है कि हर शेयर को 5 छोटे टुकड़ों में बांटा जाएगा। इसका रिकॉर्ड डेट 11 मार्च तय किया गया है।

वहीं मेहाई टेक्नोलॉजी और शालीमार एजेंसी, दोनों ने अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने का फैसला किया है। इनका रिकॉर्ड 14 मार्च होगा और एक्स-डेट 13 मार्च होगा। इसके अलावा Shangar Decor के शेयर 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किए जाएंगे। इसका भी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च और एक्स-डेट 13 मार्च रहेगा।

राइट्स इश्यू और बोनस शेयर वाले स्टॉक्स

SBC Exports और Vipul Organics दो ऐसे स्टॉक्स हैं जो इस कैटेगरी में आते हैं। SBC Exports ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारीकरने का फैसला किया है। यानी निवेशकों को कंपनी के हर दो शेयर के बदले में एक अतिरिक्त शेयर फ्री मिलेगा। इसका रिकॉर्ड डेट 10 मार्च तय किया गया है। वहीं, Vipul Organics ने 44.37 लाख नए शेयर का राइट इश्यू जारी करने का फैसला किया है। इन शेयरों को 46 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया जाएगा और इनकी कुल वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि इसके एलिजिबल निवेशकों को हर 3 शेयर पर 1 नया शेयर जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Suzlon Shares: 20 महीने बाद रॉकेट बना सुजलॉन का शेयर, 5 दिन में 12% ऊपर, फिर नए शिखर तक जाएगा भाव?

Read More at hindi.moneycontrol.com