Viral Video: हनी सिंह अपने नए गाने ‘मेनिएक’ की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर दिवाकर द्विवेदी का दस साल पुराना गाना ‘कॉलेज में मॉडल आईल बा’ गाते हुए सुनाई दे रहे हैं.
Viral Video: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने गाने ‘मेनिएक’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो में हनी पाजी को सिंगर दिवाकर द्विवेदी का दस साल पुराना गाना ‘कॉलेज में मॉडल आईल बा’ अपने अंदाज में गाते हुए देखा जा सकता है. अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर लिख, ‘कुछ तो और आने वाला है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे री-रीलीज कर दो हनी सिंह पाजी.’ तीसरे ने लिखा, ‘दिवाकर द्विवेदी जी का गाना हैं मिलिए इनसे.’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘हनी सिंह का ये वीडियो देखने के बाद भोजपुरी सिंगर्स में डर का माहौल है.’
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
Read More at www.prabhatkhabar.com