iPhone 16 Pro की कीमत धड़ाम, यहां मिल रहा 16000 रुपये सस्ता

iPhone 16 Pro
Image Source : FILE
आईफोन 16 प्रो

iPhone 16 के बाद अब इसके प्रो मॉडल की कीमत में भी भारी कटौती की गई है। पिछले साल सिंतबर में लॉन्च हुए iPhone 16 Pro की कीमत में 16000 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया गया है। एप्पल का यह प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब 1 लाख रुपये की प्राइस रेंज में खरीदा जा सकता है। प्राइस कट के साथ-साथ फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

बड़ा प्राइस कट

iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद यह आईफोन 1,03,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Vijaysales ने iPhone 16 सीरीज की खरीद पर दमदार डिस्काउंट ऑफर किया है। iPhone 16 Pro की खरीद पर 13,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। इस तरह से यह आईफोन 16 प्रो अब 16,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।

ई-कॉमर्स बेबसाइट Flipkart पर भी iPhone 16 Pro  की खरीद पर अच्छे पैसे बचाए जा सकते हैं। फ्लिपकर्ट पर इस फोन की खरीद पर 7,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का अलग से फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 16 Pro के फीचर्स

iPhone 16 Pro के फीचर्स की बात करें तो यह प्रीमियम आईफोन 6.3 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस आईफोन में डायनैमिक आईलैंड वाला 120Hz प्रो मोशन टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन A18 Pro Bionic चिपसेट पर काम करता है। फोन मल्टी टास्किंग, फोटोग्राफी आदि के लिए बेहतर है। इस फोन की बैटरी भी काफी बड़ी है, जिसकी वजह से इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

एप्पल के इस आईफोन 16 प्रो के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का फ्यूजन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। फोन का कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। एप्पल का यह आईफोन 12MP के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें iOS 18 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, यह कैप्चर बटन, Apple Intelligence जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें – Samsung, Xiaomi के बाद Realme भी ला रहा Ultra स्मार्टफोन, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Read More at www.indiatv.in