Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन रहा है। भारत ने इस टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे फाइनल में जगह बनायी है। टीम को फाइनल में कुछ खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा है। जिसमें एक नाम मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। अय्यर ने पिछले तीन मैचों में भारत के लिए अहम पारी खेली है। वहीं, बीसीसीआई अय्यर के प्रदर्शन से बेहद खुश है और उन्हें एक बड़ा इनाम देने की तैयारी कर रहा है।
पढ़ें :- रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की नजरें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर है, और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के बाद बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा। जिसके बाद बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की जाएगी। बीसीसीआई ने पिछले साल 28 फरवरी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, लेकिन इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को भी शामिल कर सकता है।
बता दें कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई थी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन ने अय्यर को फिर से बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का दावेदार बना दिया है। अय्यर के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 7 वनडे खेले हैं, जिनमें से पांच मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान दो मैचों में अय्यर ने दो बार 40+ स्कोर भी किए।
Read More at hindi.pardaphash.com