बलिया। यूपी योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Cabinet Minister OP Rajbhar) के बेटे के बयान पर राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है। ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की तरफ से पुलिसवालों की आंखे निकाल देने वाले बयान पर अब योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने बिना नाम लिए अरुण राजभर (Arun Rajbhar) को चेतावनी दी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अब कोई उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) का आंख नहीं निकाल सकता। अब पहले जैसी पुलिस नहीं है। यह योगी जी की पुलिस है। अगर कोई पुलिस की कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लेंगे।
पढ़ें :- योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने थाने के घेराव का किया ऐलान, शाम तक पुलिस को दिया अल्टीमेटम
सपा ने राजभर के बेटे के खिलाफ एक्शन की मांग की
वहीं, ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरुण राजभर (Arun Rajbhar) और सुभासपा के पीला गमछा पर समाजवादी पार्टी ने भी सियासी हमला किया है। सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में पीला गमछा माहौल खराब कर रहा है। अरुण राजभर को अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के DGP को उनके बयान को संज्ञान में लेकर FIR दर्ज करानी चाहिए।
ओम प्रकाश राजभर ने बेटे के बयान पर कही ये बात
उधर, पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Panchayati Raj Minister Om Prakash Rajbhar) ने अपने बेटे अरुण राजभर (Arun Rajbhar) के बयान पर कहा कि ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। अपनी बात कहने के कई तरीके हैं। कार्यकर्ताओ के लिए सरकार से अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो बात बढ़ती। पिछली बार भी 2017 में मंत्री पद छोड़ दिया था।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी बोले- ‘पुण्य फलें-महाकुंभ चलें’ पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
अरुण राजभर ने दिया था ये बयान
अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने अभी हाल में ही आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता को बांसडीह कोतवाली में जमकर पुलिस ने पिटाई की। अरुण ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि जिनको पीला गमछा से तकलीफ है। जिनकी आंखे नहीं काम कर रही है तो भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता उनकी आंखें निकाल लेंगे। उन्होंने कहा था कि अब आर-पार की लड़ाई होगी। अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने पुलिस और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता को पीटा जाएगा या किसी प्रकार की आंच आएगी तो बांसडीह छोड़ दीजिए यूपी के किसी भी थाने में दारोगा बैठने लायक नहीं रहेंगे।
Read More at hindi.pardaphash.com