Indian railway will run special trains from Varanasi to delhi Vaishno Devi for holi 2025

Indian Railway Special Train: होली के दौरान वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार स्टेशन पर महाकुंभ की तर्ज पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. रेलवे प्रशासन ने होली के बाद पड़ने वाले शनिवार और रविवार के दिन खास इंतजाम किए हैं. इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की मांग की गई है और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्लानिंग की गई है.

वाराणसी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी से वैष्णो देवी और दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 7 मार्च से 18 मार्च तक संचालित होंगी, जिससे यात्री आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकें. स्टेशन पर सफाई, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है, ताकि होली के दौरान यात्रा सुगम हो. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी टिकट सुनिश्चित कर लें और किसी भी जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क करें.

रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी तैयारी

स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, होली 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा. उसके बाद 15-16 मार्च को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी, तो इन दो दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है, जिसे लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. हमने सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की है और जिस प्रकार की तैयारी महाकुंभ में की गई थी, ठीक उसी तरह की तैयारी होली को लेकर की जा रही है.

रेलवे अधिकारी ने कहा, “हमने अतिरिक्त स्टाफ की मांग की है. यात्रियों की अनुमानित भीड़ को देखते हुए स्टेशन परिसर में वेटिंग एरिया समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी. जगह-जगह बैरिकेड्स लगेंगे और टिकट के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को टिकट के लिए ज्यादा देर तक इंतजार न करना पड़े.”

ये भी पढ़ें: ‘वे नेशनल खिलाड़ी, शूटर भी रह चुके’, अब्बास अंसारी की तारीफ में बोले सिब्बल तो SC ने कहा- ऐसा न कहें वरना इसका मतलब…

Read More at www.abplive.com