डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को खुली चेतावनी, कहा- यूक्रेन के साथ जल्द वार्ता शुरू करें नहीं तो…

Donald Trump Threatened Russia: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन पहले इसे लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी। वहीं, अब ट्रंप ने रूस को खुली चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर लिखा, ‘इस तथ्य के आधार पर कि रूस इस समय युद्ध के मैदान में यूक्रेन पर पूरी तरह से भारी पड़ रहा है। मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, अन्य प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेंगे जब तक कि युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन से निवेदन है कि वे तुरंत बातचीत की मेज पर आ जाएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।

Read More at hindi.news24online.com