55 फीट लंबा, 7700 किलो वजन, पाकिस्तान के छक्के उड़ाने वाले जगुआर की खासियत क्या? सामने आई पंचकूला हादसे की वजह

Panchkula Jaguar fighter aircraft Crash Cause : हरियाणा के पंचकूला में इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट जगुआर क्रैश हो गया। फाइटर एयरक्राफ्ट ने ट्रेनिंग के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस हादसे में पायलट ने पैराशूट से नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। अब सवाल उठ रहा है कि जगुआर लड़ाकू विमान हादसे की वजह क्या है? साथ ही यह भी जानेंगे कि जगुआर की क्या खासियत है?

जगुआर एक कम ऊंचाई पर उड़ने वाला सुपरसॉनिक फाइटर जेट है। यह विमान आवाज की गति से भी तेज रफ्तार से उड़ान भरता है और यह हल्का फाइटर जेट है। जगुआर फाइटर जेट का मुख्य लक्ष्य दुश्मनों पर हमला करना, हल्की बमबारी और बम गिराना है। जगुआर ने कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाते हुए पाकिस्तान के छक्के उड़ाए थे।

—विज्ञापन—

स्वदेशी विमान है जगुआर

जगुआर फाइटर जेट की सबसे खास बात यह है कि यह स्वदेशी है और इसे अपने देश में तैयार किया गया है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने जगुआर लड़ाकू विमानों को बनाया है, जिसे सीमावर्ती इलाकों में अटैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना इस विमान का इस्तेमाल करती है।

जमीन-हवा दोनों से मार करता है लड़ाकू विमान

जगुआर जमीन और हवा दोनों से मार करता है। यह विमान रात में भी काम कर सकता है, जिसमें अत्याधुनिक इन्फ्रारेड सिस्टम और रडार लगे रहते हैं। इस फाइटर जेट की रेंज 800 किलोमीटर से ज्‍यादा है और यह 1.5 मैक की स्पीड से आसमान में उड़ सकता है। इस विमान में दो इंजन लगे हैं और यह एक स्थान से दूसरे स्थान तक भारी बम और मिसाइलों को ले जा सकता है। सीमा और जहानों पर हवाई हमले के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है और वायुसेना के जवान इस विमान से ट्रेनिंग लेते हैं।

यह भी पढ़ें : पंचकूला के पास वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, अंबाला एयरबेस से भरी थी उड़ान, सामने आया Video

जानें जगुआर की कितनी है लंबाई और ऊंचाई

जगुआर लड़ाकू विमान 55.22 फीट लंबा और 28.51 फीट चौड़ा है। उसकी ऊंचाई 16.04 फीट है। अगर वजन की बात करें तो यह विमान 7700 किलोग्राम का है। जगुआर 1700 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भर सकता है। हथियार क्षमता में 30 एमएम के दो एडीईएन या डीईएफए गोले शामिल हैं।

विमान हादसे की वजह आई सामने

इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एक जगुआर विमान में शुक्रवार को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अचानक से खराबी आ गई। सिस्टम में खराबी आने की वजह से पंचकूला के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे से पहले पायलट ने विमान को आवासीय इलाकों से दूर ले गया। दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Current Version

Mar 07, 2025 19:49

Edited By

Deepak Pandey

Read More at hindi.news24online.com