Capricorn Weekly Horoscope in Hindi Kaisa Rhega Makar Rashi Walo Ka Ye Week 9 to 15 march 2025

Capricorn Weekly Horoscope 9 to 15 march 2025: मकर राशि चक्र की दसवीं राशि है. इसके स्वामी शनि ग्रह है. जानते हैं मकर राशि (Makar Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 9 से 15 मार्च 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Makar Saptahik Rashifal 2025)

मकर राशि के जातकों इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी. इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपकी बात-व्यवहार से ही बात बनेगी और बिगड़ेगी भी. ऐसे में लोगों के साथ अपना व्यवहार सही रखें तथा वाणी में मधुरता बनाए रखें.

नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम करने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह के मध्य में आपको अचानक से कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें.

इस सप्ताह आपको जहां अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता बनी रहेगी वहीं अपने कामकाज में लापरवाही बरतने से बचना होगा. भूलकर भी अपने महत्वपूर्ण कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलत न करें. सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में कुछ कठिनाई आ सकती है.

इस दौरान घरेलू महिलाओं की घरेलू और धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बनी रह सकती है. रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है. प्रेम-संबंध में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लव पार्टनर से मेल-मुलाकात न होने के कारण सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन खिन्न रहेगा. विवाहित लोगों के लिए जीवनसाथी की खराब सेहत चिंता का विषय बनेगी.

उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

Holashtak 2025: होलाष्टक का मतलब क्या होता है, ये कब से शुरु हो रहा है ?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com