ind vs nz hardik pandya can break sourav ganguly 20 year old record of most sixes in champions trophy history in india vs new zealand final

Hardik Pandya ODI Records: हार्दिक पांड्या का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन प्रभावी रहा है, उनकी पारियां छोटी हों लेकिन असर उसका बहुद बड़ा रहा है. अब हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल (IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final) में सौरव गांगुली का 20 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब हैं. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच रविवार, 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.

31 साल के हार्दिक पांड्या को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. गेंदबाजी में भी उनके हाथ कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, इस मैच में उन्होंने 1 विकेट भी लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उन्होंने कमाल ही कर दिया था, दुबई में छक्कों चौकों से वह टीम को जीत तक लेकर आए. उन्होंने 28 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिया.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार्दिक तोड़ सकते हैं गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज अभी सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने 2004 में अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला था. उनके नाम 13 मैचों की 11 पारियों में 665 रन हैं. गांगुली के नाम इसमें 17 छक्के हैं, जो एक बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं. अब हार्दिक पांड्या उनके बहुत करीब पहुंच गए हैं. 

हार्दिक पांड्या ने 9 मैचों की सिर्फ 6 पारियों में ही 15 छक्के लगा दिए हैं, अब वह सिर्फ 3 छक्के और लगाकर गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नंबर 1 पर आ सकते हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • सौरव गांगुली (भारत)- 17
  • हार्दिक पांड्या (भारत)- 15*
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 15
  • डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 14
  • इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)- 14

भारत जीतना चाहेगी तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब

भारत ने पहला चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब 2002 में श्रीलंका के साथ साझा किया था, दोनों संयुक्त रूप से विनर थे. दूसरा ख़िताब 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता. अब भारत का फाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है. इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें दूसरे संस्करण (सन 2000) में फाइनल में भिड़ी थी, जहां न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी. 

Read More at www.abplive.com