BJP MP Satish Gautam React on AMU Holi Controversy

Satish Gautam on AMU Holi Controversy: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में होली मनाने को लेकर बवाल मच हुआ है. कुछ छात्रों ने एएमयू में होली मिलन कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नामंजूर कर दिया. इसी बीच अब अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने एएमयू में होली मिलन समारोह को लेकर बयान दिया है. 

अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धूमधाम से होली मनाई जाएगी. इसके लिए किसी को कोई परमिशन की जरूरत नहीं है. अगर हिंदू छात्रों को होली मनाने से कोई रोकता है या परेशान करता है तो उसके लिए मैं बैठा हूं. मेरे रहते हुए एएमयू में धूमधाम से होली मनाई जाएगी, अगर छात्रों के साथ कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा.

इससे पहले करणी सेना के सदस्यों ने एएमयू के अधिकारियों पर परिसर में ‘हिंदू विद्यार्थियों को होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार करने का आरोप लगाया था. करणी सेना के सदस्यों ने होली मिलन समारोह के लिए एक दिन पहले यानि बुधवार को विश्वविद्यालय से अनुरोध किया था. करणी सेना के सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. अपर जिलाधिकारी (एडीएम) नगर अमित कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में इस मामले में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया.

इस मामले को लेकर एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने कहा “परंपरागत रूप से ईद, होली और दिवाली सहित सभी त्यौहार सभी छात्रावासों में मनाए जाते हैं. किसी विशेष समूह के लिए विशेष समारोह आयोजित करने का कोई उदाहरण नहीं है. इस समय, हमने एक नई मिसाल शुरू करना उचित नहीं समझा, क्योंकि इससे किसी भी बहाने से ऐसी अनुमतियों का दुरुपयोग हो सकता है.”

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

संभल में होली के दिन कितने बजे होगी जुमे की नमाज? शहर में पीएसी की 7 कंपनियां रहेंगी तैनात

Read More at www.abplive.com