
मर्दानी: रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ की कहानी के जरिए महिलाओं पर हुए अत्याचार और उनके खिलाफ खड़ी एक मर्दानी दिखेगी. फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी.

पिंक: महिलाओं के कपड़ों और कैरेक्टर पर सवाल उठाते लोगों को लताड़ लगाती ‘पिंक’ के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि नो का मतलब नो होता है. फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन जैसे दमदार एक्टर्स दिखे हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर इंजॉय कर सकते हैं.

छपाक:- दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म महिलाओं पर किए जा रहे एसिड अटैक के खिलाफ आवाज बुलंद करती है। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म में एसिड विक्टिम की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है. इसे भी आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

मॉम: मां कितनी भी भोली-भाली हो, जब बात बच्चों की आती है तो वह शेरनी भी बन जाती है. यही साबित करती है साल 2017 में आई श्रीदेवी की ये फिल्म. ये फिल्म देखना बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा आपके लिए. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

नीरजा: सोनम कपूर स्टारर ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म सिखाती है कि लड़कियां केवल कोमल या नाजुक नहीं होती हैं, वह समय आने पर दुश्मनों से दो-दो हाथ करने में भी पीछे नहीं हटती हैं. इसे आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

मिसेज: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज’ में महिलाओं पर शादी के बाद हो रहे शोषण के बारे में बढ़िया से दिखाया गया है. साथ ही, घरेलू महिलाओं को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ये भी आपको फिल्म में दिखेगा. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.

मातृ: रवीना टंडन स्टारर इस फिल्म की कहानी बहुत हद तक श्रीदेवी की मॉम से मिलती-जुलती है. इस फिल्म में भी मां बनी रवीना टंडन अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती दिखेंगी. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Published at : 07 Mar 2025 05:47 PM (IST)
ओटीटी फोटो गैलरी
ओटीटी वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com