शुभमन गिल को मिल सकता है आईसीसी का बड़ा अवार्ड, इन धांसू खिलाड़ियों से कड़ा मुकाबला

shubman gill
Image Source : GETTY
शुभमन गिल

ICC Player of the Month: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है और इसमें शुभमन गिल का भी बड़ा योगदान है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल तो 9 मार्च को खेला जाएगा, जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। लेकिन इससे पहले ही आईसीसी ने शुभमन गिल को एक बड़े अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। खिताब भिड़ंत के बाद अगले सप्ताह विजेता का ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि शुभमन गिल का मुकाबला दुनिया के दो बड़े और धांसू खिलाड़ियों से होगा। 

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए शुभमन गिल

आईसीसी ने शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है। उनके अलावा दो और खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स का नाम शामिल। ये नॉमिनेशन फरवरी महीने में किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए किया गया है। फरवरी में शुभमन गिल ने पांच वनडे मैच खेलकर 94.19 के स्ट्राइक रेट पर 101.50 की औसत से 406 रन बनाए है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई थी, उसमें भी शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाया था। पहले वनडे में नागपुर में उन्होंने 87 रन बनाए थे। इसके बाद कटक में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 60 बनाए, इसके बाद अहमदाबाद के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 112 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद जब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरी तो शुभमन गिल ने नाबाद 101 रन बना दिए थे। 

स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स भी हुए नॉमिनेट

बात अगर बाकी नॉमिनेशन की करें तो उसमें स्टीव​ स्मिथ का नाम आता है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन स्टीव स्मिथ नॉमिनेशन पाने में कामयाब हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान दो शतक लगाए थे। इसके बाद तीसरे और आखिरी नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ी न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स हैं। फिलिप्स ने फरवरी में पांच वनडे मैच खेलकर 124.21 की स्ट्राइक-रेट से 236 रन बनाए हैं। त्रिकोणीय सीरीज में ग्लेन फिलिप्स ने लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 106 रनों की पारी खेली थी। रनों के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में ग्लेन फिलिप्स ने कमाल की फील्डिंग भी की है। 

यह भी पढ़ें 

ICC ODI फाइनल में एक ही भारतीय बल्लेबाज ठोक पाया है शतक, 25 साल से नहीं टूटा ये कीर्तिमान

IND vs NZ: फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की बढ़ गई टेंशन, हेड कोच ने इस खिलाड़ी की फिटनेस पर दिया अपडेट

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in