भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, अमेरिका के चिली में आया 6.1 तीव्रता का Earthquake

Earthquake In South America Chile: दक्षिण अमेरिका के चिली में (Earthquake In South America Chile) गुरुवार को भूकंप के तेज झटके आए जिनसे धरती थर-थर कांपने लगी। झटके इतने तेज थे कि वहां के लोगों में दहशत का माहौल था। हर किसी से चेहरे पर डर था। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.1 रिक्टर स्केल रही। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है।

कहां था भूकंप का केंद्र

लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से पूरी दुनिया टेंशन में है। बीते दिन दक्षिण अमेरिका के चिली में आए तेज भूकंप के झटकों से धरती डोलने लगी। इसका केंद्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से 104 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) से आई जानकारी के अनुसार, बोलविया की सीमा के पास स्थित एक शहर है। बता दें कि भूकंप की गहराई 93 किलोमीटर थी।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: नहाते या कपड़े बदलते वक्त एडल्ट साइट पर वायरल न हो जाए वीडियो, कहीं आप तो नहीं करती ये गलती

अर्जेंटीना तक महसूस किए गए झटके

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि वो अर्जेंटीना तक महसूस किए गए। इसकी तीव्रता बहुत तेज थी, लेकिन अच्छी बात ये रही कि किसी भी तरह की जान की कोई हानि नहीं हुई है। लेकिन झटके इतने तेज थे कि अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं कुछ क्षति हुई हो। कोई लेटेस्ट खबर आने पर अपडेट किया जाएगा।

15 साल पहले आया था चिली में भयानक भूकंप

दक्षिण अमेरिका के चिली में 15 साल पहले यानी साल 2010 में भयानक भूकंप आया था। उस वक्त आए भूकंप की तीव्रता 8.8 दर्ज की गई थी। इस भूकंप के बाद देश में सुनामी का कहर बरपा था जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। वहीं हजारों लोग घर से बेघर हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, कर देंगी कंगाल, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

Current Version

Mar 07, 2025 07:58

Edited By

Hema Sharma

Read More at hindi.news24online.com