Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट क्लोजिंग, निफ्टी 22500 के ऊपर, निवेशकों ने ₹67000 करोड़ कमाए – share market today sensex snaps 2-day winning streak nifty holds 22500 investors earns 67000 crore in a day

Share Market Today: भारतीय शेयरों बाजारों में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी शुक्रवार 7 मार्च को थम गई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी मिलीजुली चाल देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.75 की तेजी रही। हालांकि दोनों इंडेक्सों ने सप्ताह का अंत तेजी के साथ किया। निफ्टी इंडेक्स इस हफ्ते 2 फीसदी बढ़ा। इससे पहले लगातार तीन हफ्तों तक इंडेक्स गिरावट में रहा था। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, मेटल शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं बैंकिंग और आईटी शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 7.52 अंक या 0.010 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 74,332.58 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 7.80 अंक या 0.035 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 22,552.50 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹67,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 मार्च को बढ़कर 398.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 6 मार्च को 397.57 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 67,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 67,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 3.18 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद नेस्ले इंडिया (Nestle India), टाटा मोटर्स (Tata Motors), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर 0.80 फीसदी से लेकर 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी जोमैटो (Zomato) का शेयर 3.82 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एनटीपीसी (NTPC), इंफोसिस (Infosys) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 1.55 फीसदी से लेकर 3.53% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex175f

2,512 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,114 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,512 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,468 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 134 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 55 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 77 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Nykaa का शेयर आगे देख सकता है 21% तक तेजी, UBS ने बढ़ाई रेटिंग

Read More at hindi.moneycontrol.com