Stock Market Closing Highlights: दो दिनों की तेजी के बाद सपाट बंद हुए बाजार, निफ्टी 22,500 के ऊपर बंद; स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों की अच्छी तेजी के बाद आज बाजार थोड़े सपाट बंद हुए. दिन भर दायरे में कारोबार होता हुआ दिखाई दिया. बाजार में उतार-चढ़ाव के फ्लैट क्लोजिंग पर निफ्टी 22550 के पास सपाट बंद हुआ. सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 74300 के पास बंद हुआ. और निफ्टी बैंक 150 अंक गिरकर 48450 के पास बंद हुआ.

सुबह ग्लोबल बाजारों सें कमजोर संकेतों के बीच लाल निशान में शुरुआत हुई. लेकिन इसके बाद झटके में बाजार ऊपर चढ़ गया. निफ्टी 22,460 के आसपास चला गया था. लेकिन फिर कुछ सेकेंड्स में फिर से निचले स्तरों से करीब 100 अंक ऊपर उछलकर 22,560 के आसपास चला गया. सेंसेक्स भी करीब 200 अंक नीचे खुला था, लेकिन इसने भी गिरावट कवर कर ली थी. बैंक निफ्टी 48,608 के आसपास सपाट चल रहा था. Nasdaq पर गिरावट के देखते हुए आईटी स्टॉक्स कमजोर थे.

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 7 अंक ऊपर 74,347 पर खुला. निफ्टी 36 अंक गिरकर 22,508 पर खुला और बैंक निफ्टी 164 अंक गिरकर 48,463 पर खुला. रुपया बिना बदलाव के 87.12/$ पर खुला. 

निफ्टी पर BEL, HDFC Life, SBI Life, Hero MotoCorp, Bajaj Auto टॉप गेनर्स थे. Infosys, Shriram Finance, HCL Tech, NTPC, ICICI Bank में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी.

गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाजार को लेकर कुछ बयान दिए जाए टेंशन और बढ़ा सकता है. टैरिफ वॉर की टेंशन में वैसे ही कल अमेरिकी बाजार फिर लुढ़क गए. उठापटक के बीच डाओ सवा चार सौ अंक फिसला तो नैस्डैक करीब 500 अंक टूटकर 5 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. फरवरी के हाई से नैस्डैक 10 परसेंट लुढ़का है.

अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के कुछ और प्रोडक्ट्स पर 2 अप्रैल तक टैरिफ टाला लेकिन चीन को कोई राहत नहीं दी. ट्रंप ने कहा कि शेयर बाजार की गिरावट पर हमारा ध्यान नहीं, टैरिफ से अमेरिका मजबूत बनेगा.

इस बीच आज सुबह GIFT निफ्टी 60 अंक गिरकर 22550 के पास दिखा तो डाओ फ्यूचर्स 100 अंक चढ़ा था. निक्केई 750 अंक लुढ़क गया था. डॉलर इंडेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी थी. 4 महीने में पहली बार इंट्राडे में 104 के नीचे फिसला था. कच्चा तेल लगातार 4 दिन गिरने के बाद 70 डॉलर के नीचे सपाट था. सोना 10 डॉलर गिरकर 2915 डॉलर के पास तो चांदी 33 डॉलर के ऊपर सुस्त था. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 86,100 के पास तो चांदी 600 रुपए उछलकर 98200 के ऊपर बंद हुई. FIIs ने कैश में जितना बेचा उससे ज्यादा वायदा में खरीदा. कैश में करीब 2400 करोड़ रुपए की बिकवाली के सामने इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में 3420 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com