scammers sending fake message to update delivery location to lure people pib warns

साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने की ताक में हैं. कभी वो लोगों के पास सस्ते लोन वाले मैसेज भेजते हैं तो कभी KYC पूरी करने के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों की जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. अब सरकार ने एक ऐसे ही मैसेज से लोगों को अलर्ट किया है. इस मैसेज में डिलीवरी एड्रेस अपडेट करने को कहा जा रहा है. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करने से बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो सावधान हो जाएं.

सरकार ने किया अलर्ट

पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने एक फर्जी मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस मैसेज में एक लिंक के साथ लिखा गया है कि 12 घंटे के भीतर डिलीवरी लोकेशन को अपडेट करें. ऐसा नहीं करने पर प्रोडक्ट रिटर्न कर दिया जाएगा. मैसेज के साथ दिए गए लिंक पर इंडिया पोस्ट लिखा हुआ है. पीआईबी ने इस मैसेज को फेक बताते हुए अलर्ट जारी किया है. पीआईबी ने बताया कि भारतीय डाक एड्रेस अपडेट के लिए ऐसी रिक्वेस्ट नहीं भेजता है. ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचें. पीआईबी ने लोगों को ट्रेकिंग डिटेल्स के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी है.

ऐसे स्कैम से कैसे बचें?

  • सोशल मीडिया पर दिखने वाले लुभावने विज्ञापनों के लालच में न आएं
  • किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से आए मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक या अटैचमेंट को ओपन न करें.
  • किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति के साथ OTP समेत पर्सनल जानकारी शेयर न करें.
  • अपने अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करें और इसे नियमित अंतराल पर बदलते रहें.
  • अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो तुरंत संबंधित एजेंसियों से संपर्क करें. शुरुआती कुछ मिनटों में नुकसान रोका जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-

YouTube ने सख्त किए नियम, अब ऐसा कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स की खैर नहीं, बैन हो जाएगा अकाउंट

Read More at www.abplive.com