सच्ची अपराधिक घटनाओं को अब ओटीटी पर करें एंजॉय, क्राइम पेट्रोल इस दिन से होगी स्ट्रीम

Crime Patrol On OTT: क्राइम पेट्रोल को माइलस्टोन अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अगर आपको भी यह रियालिटी शो पसंद है, तो इसे अब नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Crime Patrol On OTT: साल 2003 में ऑनएयर हुई क्राइम पेट्रोल आज भी दर्शकों की पसंदीदा सीरीज बनी हुई है. इसके एपिसोड्स और जबरदस्त ट्विस्ट टर्न रूह कंपाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए होते हैं. हाल ही में एक बड़े अवार्ड सेरेमनी में, क्राइम पेट्रोल को माइलस्टोन अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अगर आप भी इस रियालिटी शो के एपिसोड्स को देखना चाहते हैं, तो अब ओटीटी पर देख सकते हैं.

इस ओटीटी पर देख सकते हैं क्राइम पेट्रोल

क्राइम पेट्रोल 17 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. इससे पहले, यह शो सोनीलिव पर उपलब्ध था. सीरीज वास्तविक जीवन के आपराधिक मामलों को एक कहानी के रूप में दिखाती है, जिसमें अपहरण, हत्या और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, होस्ट अनूप सोनी प्रत्येक मामलों को एक नए नजरिये से समझाते हैं और सतर्क रहने के लिए दर्शकों को कहते हैं.

क्राइम पेट्रोल के आ चुके हैं अब तक इतने एपिसोड्स

क्राइम पेट्रोल के सबसे मशहूर होस्ट अनूप सोनी हैं. हालांकि, इस सीरीज को दिवाकर पुंडीर, शक्ति आनंद, साक्षी तंवर, संजीव त्यागी, निसार खान, मनीष राज शर्मा, सोनाली कुलकर्णी, दिव्यंका त्रिपाठी, आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे और नकुल मेहता जैसे स्टार्स ने भी होस्ट किया है. इसका पहला एपिसोड 2003 में टेलीकास्ट हुआ था और यह शो 8 सीजन तक प्रसारित हुआ, जिसमें 2000 से ज्यादा एपिसोड थे. यह सीरीज उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण है, जो सच्चे अपराधिक घटनाओं को देखने में रूचि रखते हैं और नेटफ्लिक्स के साथ, कई दर्शक इसे फिर से देख सकते हैं.

Read More at www.prabhatkhabar.com