UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के आठवें दिन आज पहली पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी और इंटरमीडिएट के कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र विषय की परीक्षा होगी. हाईस्कूल के खुदरा विषय में 26 लाख 41 हजार 426 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. जबकि इंटरमीडिएट के कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र विषय में 45 हजार 212 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
पहली पाली में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 26 लाख 86 हजार 638 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल के सुरक्षा विषय में 46 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के मानव विज्ञान विषय में 24 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. दूसरी पाली में कुल मिलाकर 70 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस तरह से आज हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 26 लाख 86 हजार 708 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
16 परीक्षार्थी पकड़े गए
यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित हो रही है. अब तक नकल करते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 16 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. जबकि परीक्षा में नकल व अन्य मामलों में अब तक 51 छात्रों, प्रबंधकों व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इससे पहले कल सातवें दिन की परीक्षा में 06 मुन्ना भाइयों और चार अन्य समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक कुल 51 एफआईआर दर्ज कराई गई है. कल सातवें दिन आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर एसटीएफ द्वारा चार मुन्ना भाई पकड़े गए और गाजीपुर व औरैया में एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए. इसके अलावा प्रयागराज जिले के एक परीक्षा केंद्र पर नकल करने के प्रयास में चार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
देहरादून: अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, 15 को किया सील, मुस्लिम संगठन ने जताई आपत्ति
कल इन विषयों की थी परीक्षा
कल सातवें दिन की हाईस्कूल की परीक्षा में कोई परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया था. जबकि इंटरमीडिएट में नकल करते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ा गया था. कल सातवें दिन पहली पाली में हाई स्कूल की खुदरा व्यापार और इंटरमीडिएट की संगीत गायन, संगीत वादन व नृत्य कला की परीक्षा थी. जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल की मोबाइल रिपेयर और इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र की परीक्षाएं थी.
कल सातवें दिन दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 18 लाख 48 हजार 835 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. इनमें से 1 लाख 43 हजार 608 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. जबकि सातवें दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में 17 लाख 05 हजार 227 स्टूडेंट ही शामिल हुए. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दी है.
Read More at www.abplive.com