विराट कोहली की चोट के कारण फाइनल में पहुंचा भारत, रोहित शर्मा के फोन कॉल ने रातों-रात बदली किस्मत

Virat Kohli: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। 9 मार्च  को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को खेलना है। अब अगर यह कहा जाए कि विराट कोहली की चोट के कारण भारत फाइनल में पहुंचा है, तो सभी को हैरानी होगी। सभी कहेंगे कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने मैच जिताऊ पारी भी खेली थी। फिर कोहली की चोट के कारण भारत फाइनल में कैसे पहुंचा। रोहित शर्मा ने कैसे सिर्फ एक फोन कॉल करके टीम इंडिया की किस्मत बदल दी। तो चलिए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हुए थे Virat Kohli 

न्यूजीलैंड के खिलाफ Shreyas Iyer बने संकटमोचन 
न्यूजीलैंड के खिलाफ Shreyas Iyer बने संकटमोचन  Photograph: (Getty Images)

 

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli)की चोट की बात चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी नहीं है। यह एक महीने पहले 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज की बात है, जिसके कारण भारत ने फाइनल में जगह बनाई है। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे सीरीज नागपुर में खेला गया था। इस मैच में कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा कोहली को बीच के ओवरों में मौका देने वाले थे। क्योंकि यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर खेलने वाले थे। शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर उतराने का फैसला किया था। वही मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर को बाहर करने का फैसला लिया गया था।मैच के बाद खुद अय्यर ने इसकी घोषणा की। 

श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करने का  किया था फैसला  

फिर इंग्लैंड के खिलाफ मैच से एक रात पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के घुटने में कुछ दिक्कत आ गई, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच नहीं खेल पाए। फिर मैच से एक रात पहले कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में उनकी स्वाभाविक जगह पर खेलने की पुष्टि की। यही एक मौका था जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शानदार प्रदर्शन की पटकथा लिखी। क्योंकि अय्यर ने उसके बाद लगभग हर मैच में रन बनाए हैं। बेशक चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन  बड़े खिलाड़ियों की परछाई में नहीं दिख रहा है। लेकिन क्रिकेट को समझने वाले जानते हैं कि अय्यर के लगातार प्रदर्शन ने भारत को फाइनल का टिकट दिलाया है। 

अय्यर का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी

अगर पिछले 8 मैचों में श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले रनों पर नजर डालें तो उन्होंने 45, 79, 56, 15, 78, 44 और 59 रन बनाए हैं। आंकड़े साफ बताते हैं कि उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फाइनल का टिकट दिलाया है। ऐसे में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल नहीं होते तो भारत अय्यर को नहीं खिलाते। इस तरह कोहली की चोट अय्यर और भारत के लिए फायदेमंद साबित हुई है। अब फाइनल मैच में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है

ये भी पढ़िए : 3 खिलाड़ियों की 2 साल बाद वापसी, तो रोहित-शमी की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए नई नवेली 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Read More at hindi.cricketaddictor.com