Google Pixel 10 launch expected august 2025 with Pixel Sense AI Tensor 5 Chip features more

Google Pixel 10 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन को इस साल की दूसरी छमाही के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। खबरें हैं कि इस फोन में कंपनी काफी बड़े अपग्रेड्स कर सकती है। मसलन फोन में Pixel Sense AI का सपोर्ट मिल सकता है जो कि प्राइवेसी पर खास फोकस करेगा। इस फोन में कंपनी Tensor 5 चिप का इस्तेमाल कर सकती है। Pixel 10 के बारे में और क्या जानकारी सामने आ रही है, आपको विस्तार से बताते हैं। 

Google Pixel 10 फोन पर Google कथित रूप से काम कर रही है और इसे साल की दूसरी छमाही की शुरुआत में पेश कर सकती है। NDTV के अनुसार, इस फोन का सबसे खास फीचर Pixel Sense बताया गया है जो कि कंपनी का AI फीचर है। Pixel Sense की मदद से यूजर को फोन में डीप पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिल सकता है। पिक्सल सेंस पूरी तरह से डिवाइस पर ही ऑपरेट करता है इसलिए इसमें यूजर का डेटा प्राइवेट और सिक्योर रहता है। 

Google Pixel 10 की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा यहां पर किया गया है। संभावित रूप से कंपनी गूगल पिक्सल 10 को अगस्त 2025 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसमें अपना लेटेस्ट प्रोसेसर Tensor 5 इस्तेमाल करेगी जो कि इसका सबसे दमदार प्रोसेसर होगा। इस चिपसेट के बारे में कहा गया है कि यह पेचीदा AI और मशीन लर्निंग टास्क बेहतर तरीके से हैंडल कर सकेगा। इसमें एडवांस फोटोग्राफी एन्हांसमेंट मिलेंगे और साथ ही बैटरी मैनेजमेंट भी बेहतर होगा। 

फोन में इस्तेमाल होने वाले Pixel Sense का स्टैंडआउट फीचर इसका प्राइवेसी डेडीकेटेड होना बताया गया है। फोन में पूरी डेटा प्रोसेसिंग डिवाइस पर लोकल तरीके से होगी। यूजर का किसी भी तरह का डेटा किसी एक्सटर्नल सर्वर पर नहीं जाएगा। Calendar, Gmail, Photos आदि जैसे ऐप से जानकारी का विश्लेषण करके Pixel Sense इसके बारे में एक बेहतर पूर्वानुमान लगा सकेगा जिससे यूजर के दैनिक कार्यों और दिनचर्या में सुधार आएगा। हालांकि फोन के लॉन्च में अभी काफी समय है, जल्द ही इसके कुछ और खास फीचर्स लीक में सामने आ सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com