Russia rejects Ukraine peace proposal from France and UK know what Foreign Ministry said

Russia Rejects Ukraine Peace Proposal: रूस के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन और फ्रांस के यूक्रेन शांति प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इसे यूक्रेनी सेना को राहत देने की रणनीति करार दिया.

जखारोवा ने कहा “हवाई हमलों और नौसैनिक कार्रवाई में प्रस्तावित विराम का उद्देश्य यूक्रेनी सेना को बचाना और मोर्चे के पतन को रोकना है. कीव किसी भी युद्धविराम का उपयोग अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत करने के लिए करेगा, जिससे संघर्ष फिर से भड़क जाएगा.”

रूस-अमेरिका वार्ता पर रूस का बयान
रूस ने कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अमेरिकी प्रशासन को पहले वार्ताकारों की एक टीम बनानी होगी. जखारोवा ने स्पष्ट किया कि रूस अमेरिका के साथ प्रतिबंध हटाने पर चर्चा नहीं करेगा.

यूक्रेन का जवाब: बिना सुरक्षा गारंटी के नहीं होगी शांति वार्ता
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि बिना सुरक्षा गारंटी के यूक्रेन रूस के साथ कोई शांति वार्ता या युद्धविराम नहीं मानेगा. यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को रक्षा सहयोग बढ़ाने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद यूरोपीय शेयर बाजार और यूरो में तेजी आई.

क्रेमलिन का बयान: जेलेंस्की को विवश करना होगा
रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि किसी को जेलेंस्की को अपना रुख बदलने के लिए मजबूर करना होगा. उन्होंने यूक्रेन में यूरोपीय सैनिकों की तैनाती के विचार को खारिज कर दिया.

जेलेंस्की: युद्ध का अंत बहुत दूर
जेलेंस्की ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान अभी बहुत दूर है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका से समर्थन जारी रहेगा, भले ही राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके रिश्ते अच्छे न हों.

ट्रंप का बयान
बता दे कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को पुतिन के बजाय अवैध प्रवासियों, ड्रग माफिया और अपराधी गिरोहों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रूथ सोशल” पर लिखा था,”हमें पुतिन की चिंता करने में कम समय देना चाहिए और अवैध प्रवासियों से आ रही समस्याओं को रोकने पर ध्यान देना चाहिए, ताकि अमेरिका का हाल यूरोप जैसा न हो जाए.”

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे पावरफुल देश में भाड़े पर मिल रही मुर्गियां, 80 हजार रुपये किराया, क्यों शुरू हुआ ‘Rent the Chicken’ योजना

Read More at www.abplive.com