एक साल तक रिचार्ज की नहीं पड़ेगी जरूरत, 2000 रुपये से कम में मिल रही है 365 दिन की वैलिडिटी

BSNL, BSNL Offer, Airtel, Airtel Plan, Tech News, Best Recharge Plan, Jio, Jio Offer
Image Source : फाइल फोटो
सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज।

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। बिना मोबाइल के हम कुछ घंटे भी नहीं रह सकते हैं। बिना रिचार्ज प्लान के स्मार्टफोन एक डब्बे की तरह बन जाता है। लेकिन जब से रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़े हैं तब से हर महीने नया प्लान लेना एक परेशानी बन चुका है। बार बार रिचार्ज न कराना पड़े इसलिए पिछले कुछ समय में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान तलाश रह हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद से ही मोबाइल यूजर्स के लिए बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड बढ़ गई है। आज हम आपको एयरटेल, बीएसएनएल और वीआई के ऐसे शानदार रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 2000 रुपये से कम कीमत में 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है।

Airtel का 365 दिन वाला सस्ता प्लान

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और लंबी वैलिडिटी वाला कोई सस्ता रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो बता दें कि इसका ऑप्शन भी कंपनी देती है। Airtel की लिस्ट में 1849 रुपये का सस्ता प्लान मौजूद है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कंपनी ने अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सभी नेटवर्क के लिए 3600 SMS मिलते हैं।

Vi का 365 दिन वाला सस्ता प्लान

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया भी अपने ग्राहकों को 2000 रुपये से कम कीमत में 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी देती है। अगर आप वीआई यूजर हैं और रिचार्ज प्लान में अधिक पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो इस प्लान की तरफ जा सकते हैं। Vi 1999 रुपये की कीमत में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी देता है। इस रिचार्ज प्लान में  अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600SMS फ्री दिए जाते हैं। कंपनी ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 24GB डेटा भी ऑफर कर रही है।

BSNL का 365 दिन वाला सस्ता प्लान

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई तरह के सस्ते प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों को सिर्फ 1198 रुपये की कीमत में 365 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। BSNL के 1198 रुपये के प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसी के साथ कंपनी अपने यूजर्स को हर महीने 3GB तक हाई स्पीड डेटा भी देती है। इस तरह आप 12 महीने में कुल 36GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Airtel, BSNL और Vi के केवल कॉलिंग वाले सस्ते प्लान, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की टेंशन हुई खत्म

Read More at www.indiatv.in