लखनऊ में होली के दिन बदला जुमे की नमाज का समय, जामा मस्जिद ने जारी की एडवाइजरी, जानें नई टाइमिंग?

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में होली (Holi) के दिन होने वाली जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। जामा मस्जिद ने इस बारे में एडवाइजरी जारी (Issued Advisory) की है। इसमें बताया गया कि 14 मार्च को जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:30 बजे से बदलकर दोपहर 2 बजे किया गया है। यह निर्णय हिंदू-मुस्लिम एकता (Hindu-Muslim Unity) की मिशाल के तौर पर देखा जा रहा है। ताकि दोनों समुदायों के लोग अपने-अपने त्योहार बिना किसी परेशानी के मना सकें।

पढ़ें :- मुस्लिम समुदाय को यदि लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें : CO संभल अनुज चौधरी

लखनऊ की जामा मस्जिद में सामान्यत: जुमे की नमाज दोपहर 12:30 बजे अदा की जाती है। लेकिन, होली के दिन त्योहार को ध्यान में रखते हुए दोपहर 2 बजे की जाएगी। इस निर्णय का उद्देश्य यह है कि न केवल जुमे की नमाज अदा करने वाले मुसलमानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, बल्कि होली के मौके पर हिंदू समुदाय के त्योहार में भी कोई विघ्न न आए।

किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो

शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद (Shahi Imam Maulana Khalid Rashid) ने यह भी सुझाव दिया कि चूंकि 14 मार्च को छुट्टी का दिन होगा। इसलिए मुसलमानों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही नमाज अदा कर लें। किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें। ताकि, किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सौहार्द का वातावरण बनाए रखें

पढ़ें :- ईसाई समुदाय के लेंट-ईस्टर उत्सव की शुरुआत कल से

खालिद रशीद (Khalid Rashid) ने आगे कहा कि इस फैसले से न केवल मुसलमानों को नमाज अदा करने में कोई असुविधा होगी, बल्कि इससे हिंदू समुदाय के होली के त्योहार को भी बिना किसी विघ्न के मनाने में मदद मिलेगी। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने भी इस बात पर जोर दिया कि दोनों समुदायों के बीच भाई-चारे और सौहार्द का वातावरण बनाए रखना चाहिए। किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहिए।

Read More at hindi.pardaphash.com