आप सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड से न्योता, ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में होंगे शामिल, कहा- ‘मैं सौभाग्यशाली हूं’

Raghav chadha
Image Source : X/RAGHAVCHADHA
राघव चड्ढा

आम आमदी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड केनेडी स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता मिला है। राघव चड्ढा ने इसे लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह इस दौरान कई नई चीजें सीखेंगे और उनके आधार पर लोगों के लिए और बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। राघव को इससे पहले विश्व आर्थिक मंच ने यंग ग्लोबल लीडर सम्मान के लिए चुना था। 

यंग ग्लोबल लीडर सम्मान 40 वर्ष से कम आयु के उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने उत्कृष्ट नेतृत्व करते हुए बेहतर भविष्य के लिए काम किया है। इन्हीं यंग ग्लोबल लीडर में से कुछ चुनिंदा लोगों को हार्वर्ड केनेडी स्कूल में 21वीं सदी के लिए वैश्विक नेतृत्व और सार्वजनिक नीति कार्यक्रम के लिए चुना जाता है और राघव इनमें से एक हैं, जिन्हें इस बार चुना गया है। हार्वर्ड केनेडी स्कूल सार्वजनिक नीति के लिए दुनिया की अग्रणी संस्था है।

प्रतिष्ठित संस्थान है हार्वर्ड केनेडी स्कूल

बोस्टन, कैम्ब्रिज में 5 से 13 मार्च, 2025 तक आयोजित होने वाला यह विशेष कार्यक्रम वैश्विक शासन, नेतृत्व और नीति नवाचार पर केंद्रित गहन शिक्षण अनुभव के लिए शीर्ष राजनेताओं, नीति निर्माताओं, अधिकारियों और विचारकों को एक साथ लाता है। हार्वर्ड केनेडी स्कूल के कई पूर्व छात्र राज्य के प्रमुख, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली निर्णयकर्ता बन चुके हैं। 21वीं सदी के लिए वैश्विक नेतृत्व और सार्वजनिक नीति कार्यक्रम विशेष रूप से दुनिया की कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने वालों के नेतृत्व, बातचीत और रणनीतिक निर्णय लेने के कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

इन विषयों पर होगी बात

आज के समय में देश बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक अस्थिरता, ऊर्जा संकट और बढ़ती सामाजिक और आर्थिक असमानताओं जैसी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। यह कार्यक्रम नेताओं को जटिल नीति परिदृश्यों का आंकलन करने और प्रभावशाली परिवर्तन लाने के लिए अत्याधुनिक अंतर्दृष्टि, उपकरण और रणनीति प्रदान करता है। पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के साथ जोड़ता है, यह सुनिश्चित करता है कि प्रतिभागियों को वैश्विक दृष्टिकोण और व्यावहारिक समस्या-समाधान कौशल दोनों प्राप्त हों।

राघव चड्ढा ने जताई खुशी

इस अवसर राघव चड्ढा ने कहा, “मैं स्कूल में वापस आकर बहुत उत्साहित हूं। मैं इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और इस अवसर के लिए हार्वर्ड के साथ-साथ विश्व आर्थिक मंच का बहुत आभारी हूं। यह वैश्विक नेतृत्व में मेरी शिक्षा को बढ़ाने और शासन, सार्वजनिक मामलों और सार्वजनिक नीति में कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ जुड़ते हुए नीति-निर्माण में कौशल हासिल करने का एक अनूठा अवसर है। मैं नई अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं जो भारत के नीति निर्माण परिदृश्य में योगदान देगी।”

अंतरराष्ट्रीय नीति निर्माण में बढ़ रहा भारत का प्रभाव

राघव चड्ढा बोस्टन, कैम्ब्रिज में वैश्विक नेताओं के एक चुनिंदा समूह में शामिल हो रहे हैं, उनकी भागीदारी अंतरराष्ट्रीय नीति निर्माण और शासन चर्चाओं में भारत के बढ़ते प्रभाव को और मजबूत करती है। हार्वर्ड केनेडी स्कूल में यह अनुभव न केवल उनके कौशल सेट का विस्तार करेगा बल्कि उन्हें भारत के लिए अधिक प्रभावी, भविष्य के लिए तैयार नीतियां बनाने के लिए सशक्त भी करेगा।

Latest India News

Read More at www.indiatv.in