आलिया भट्ट का खुलासा! बेटी राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, बोलीं- उनकी आंखों में चमक…

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में रणबीर और राहा की कुछ प्यारी बातों का खुलासा किया है और बताया कि किस तरह रणबीर कपूर पिता बनने के बाद पूरी तरह बदल गए हैं.

Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 2022 में शादी की थी और उसी साल वह माता-पिता बने. उन्होंने अपनी प्यारी बेटी राहा कपूर का इस दुनिया में स्वागत किया था. आलिया भट्ट ने हाल ही में जे शेट्टी के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के बारे में कुछ खुलासे किए. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे जब भी रणवीर बेटी राहा के साथ होते हैं तो उनकी आंखों में एक अलग सी चमक होती है.

अच्छे दोस्त की तरह हैं रणबीर और राहा

आलिया ने कहा, ‘रणबीर हमेशा से एक लड़की के पिता बनना चाहते थे. वह राहा को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. जब भी वह उसके साथ होते है, उनकी आंखों में चमक होती हैं. वह अमेजिंग और क्रिएटिव है. वह हमेशा राहा को एंटरटेन करते है और राहा भी उन्हें एंटरटेन करती है, जैसे कि वो दोनों एक अच्छे दोस्त हो. उनकी बॉन्डिंग देख कर लगता है, जैसे वह दोनों बड़े हो या फिर छोटे बच्चे.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

रणबीर के आंखों में होती है चमक

आलिया ने आगे कहा, ‘राहा को देखते समय उनके आंखों में अलग चमक होती है. बेशक, हर माता-पिता के लिए उनके बच्चे सितारे होते है. लेकिन, जब भी मैं रणबीर को देखती हूं, पहले और अब में मुझे बहुत अंतर दिखाई देता है. जब भी वह लोगों के साथ होते हैं एक पिता के रूप में रहते हैं, जैसे वह अब पुरे हो चुके हो. ऐसा नहीं है कि वह पहले चिड़चिड़े या परेशान थे. उनका बर्ताव हमेशा शांत था. लेकिन, अब वह पुरे है जिसे मैंने पहली बार महसूस किया है. मैंने उन्हें रोज नोटिस किया है कि वह बहुत ही प्यारे हैं.’

‘रणबीर-राहा की छुप कर करती है रिकॉर्डिंग’

आलिया ने यह खुलासा किया कि जब भी राहा और रणबीर बात करते है तो वह छुप कर उनकी रिकॉर्डिंग करती हैं. उन्होंने कहा, मैं उनदोनों के बीच की कुछ अनमोल पलों की वीडियो रिकॉर्डिंग करती हूं. उन्हें ये पता भी नहीं चलता कि मैं ये कर रही हूं और जब मुझे लगता है कि उनदोनों में कोई एक मेरी तरफ देख रहा है, तो इसे बंद कर देती हूं. यह शुरुआत इतना प्यारा और स्पेशल है. जब भी मैं अपने पार्टनर को इस तरह से राहा को प्यार करते देखती हूं, यह बहुत इंटरेस्टिंग है.

Read More at www.prabhatkhabar.com