शादी के बंधन में बंधने को तैयार ये मशहूर यूट्यूबर, गर्लफ्रेंड संग की सगाई, एंट्री से लूटी महफिल

Anurag Dobhal
Image Source : INSTAGRAM
अनुराग डोभाल ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई

बिग बॉस से दुनिया भर में मशहूर हुए UK Rider 07 उर्फ अनुराग डोभाल ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रितिका चौहान से सगाई कर ली है। हाल ही में, बिग बॉस 17 फेम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में सगाई के ग्रैंड इवेंट के कुछ बेहद ही खूबसूरत पलों को दिखाया गया है, जिसमें कपल एक-दूसरे का हाथ थामे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अनुराग डोभाल की सगाई का वीडियो

इस खास मौके पर अनुराग डोभाल ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वहीं, रितिका ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना था। वीडियो शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, ‘हमेशा साथ रहेंगे 5-03-2025’ सोशल मीडिया पर कपल की सगाई का यह लेटेस्ट वीडियो अब किसी ओर वजह से भी चर्चा में बना हुआ है। जी हां, दोनों की फिल्मी एंट्री ने सभी का दिल जीत लिया है, जिसमें वे एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर होने के तुरंत बाद, प्रशंसक और दोस्त कपल को कमेंट सेक्शन में बधाई देते हुए नजर आए। वहीं बिग बॉस 18 के रजत दलाल ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘बहुत बहुत मुबारक हो।’

बिग बॉस में धूम मचा चुके अनुराग डोभाल

मुनव्वर फारुकी और अनुराग डोभाल दोनों ने बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था, जिसके विजेता मुनव्वर थे। सलमान खान के शो में अपने सफर के दौरान, अनुराग खुद अपनी लव लाइफ का खुलासा किया था। वहीं खास बात तो यह थी कि वो ग्रैंड फिनाले में दिखाई नहीं दिए थे। अनुराग की सगाई के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं। उन्होंने 5 मार्च को सगाई की। उनकी सगाई में उनके फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए।

 

Read More at www.indiatv.in