Holi 2025: फोन की वजह से फीकी नहीं होगी होली, पानी और रंग से ऐसे सेफ रहेगा महंगा स्मार्टफोन

Holi 2023, holi kab hai 2023, how to protect smartphone from water, ds how to protect phone from wat
Image Source : फाइल फोटो
कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं।

रंगो का त्यौहार होली आने के अब कुछ ही दिन बचे हुए है। होली में पानी और रंग के साथ जमकर मस्ती होती है। होली खेलने के दौरान कई बार हमारा ध्यान इस बात पर ही लगा रहता है कि कहीं फोन में पानी न चला जाए। ऐसे में कई बार हम फोन खराब होने के डर से ठीक से होली को एंजॉय भी नहीं कर पाते। लेकिन अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को साथ में रखकर भी बिना किसी परेशानी के होली खेल सकेंगे।

अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरते तो अपने फोन को पानी और रंग से बचा सकते हैं। अब जब होली के कुछ ही दिन बचे हुए हैं तो आपको अपने फोन को सेफ रखने का इंतजाम कर लेना चाहिए। होली में फोन की सेफ्टी के लिए आप कुछ ट्रेडिशनल तरीके अपना सकते हैं तो कुछ मॉडर्न तरीके भी आपकी टेंशन दूर सकते हैं।

ब्लूटुथ डिवाइस का करें इस्तेमाल

अगर आपको बहुत अधिक कॉल्स आते हैं और आप अपने फोन को छोड़ नहीं सकते तो होली खेलते समय आप वायरलेस ब्लूटुथ डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप फोन को दूर रखकर होली एंजॉय कर  सकते हैं और जरूरी कॉल्स आने पर आप कॉल्स को रिसीव भी कर सकते हैं। ज्यातर ब्लूटुथ डिवाइस वॉटरप्रूफ होते हैं जिससे ये खराब भी नहीं होंगे और फोन भी सेफ रहेगा।

टेप का करें इस्तेमाल

कई बार ऐसा होता कि हमने अपने फोन को टेबल या दूसरी जगह पर रखा होता लेकिन फिर भी होली खेलने के दौरान उस पर पानी पड़ जाता है। ऐसी कंडीशन से फोन को खराब होने से बचाने के लिए आप कुछ देर के लिए स्मार्टफोन के स्पीकर, माइक, चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक जैसी जगह पर इलेक्ट्रिक टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप फोन के फ्रेम पर भी टेप लगा सकते हैं।

प्लास्टिक बैग का करें उपयोग

आजकल मार्केट में फोन को पानी से बचाने के लिए कई सारे लिक्विड प्रोटेक्शन बैग उपलब्ध हैं। आप बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते तो आप इन बैग्स को खरीद सकते हैं। ये लिक्विड प्रोटेक्शन प्लास्टिक बैग काफी अफोर्डेबल प्राइस में मिलते हैं। आप इन पाउच में फोन को रखकर अपनी जेब में रख सकते हैं और फिर बिना किसी टेंशन के होली खेल सकते हैं।

अपनाएं ये ट्रेडिशनल तरीका

आज से कुछ सालो पहले तक जब कोई भी नया फोन खरीदता था तो फोन पर सबसे पहले लैमिनेशन कराया जाता ता। अब शायद ही कोई होगा जो स्मार्टफोन में लैमिनेशन कराता हो। होली खेलने के दौरान फोन को पानी से बचाने के लिए आप लैमिनेशन का तरीका अपना सकते हैं। यह ऑप्शन बेहद कम खर्च में आपके फोन को प्रोटेक्ट कर देगा।

वॉटरप्रूफ स्क्रीन प्रोटेक्टर इस्तेमाल करें

होली खेलने के दौरान फोन की स्क्रीन पर रंग पड़ने से डिस्प्ले खराब हो सकता है। आप अपने महंगे फोन्स को प्रोटेक्ट करने के लिए  वॉटरप्रूफ स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक काफी पलती फिल्म होती है जो स्क्रीन के अंदर पानी और रंग जाने से रोकती है। इसके साथ ही इसके लगाने से आपके डिस्प्ले में स्क्रैच भी नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब 20 हजार रुपये में मिल रहा है iPhone, फटाफट लपक लें ये धांसू ऑफर

Read More at www.indiatv.in