आईपीएल 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिया काव्या मारन को धोखा, पाकिस्तान से रातों-रात बुलाना पड़ा खिलाड़ी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अचानक खिलाड़ी के बाहर होने से टीम की ताकत आधी दिखाई दे रही है। इस साल मेगा ऑक्शन में एसआरएच की मालकिन काव्या मारन ने इस स्टार खिलाड़ी को 1 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब वह इस सीजन एसआरएच के खेमे का हिस्सा नहीं होगा। हालांकि, फ्रेंचाइसी ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है और साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को अपने साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जोड़ा है।

IPL 2025 से बाहर हुआ खिलाड़ीBrydon Carse

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैचों में इंग्लैंड के 29 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स चोट के चलते बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते समय ब्रायडन को पैर की अंगुलि में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह आगे के इलाज के लिए लंदन लौट गए थे। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि वह 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और एसआरएच को अपनी जबरदस्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच जिताएंगे, लेकिन अब वह खेलते दिखाई नहीं देंगे। बता दें कि, ब्रायडन कार्स पहली बार आईपीएल खेलने वाले थे।

इस खिलाड़ी को किया शामिल

ब्रायडन कार्स के आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर होने के बाद एसआरएच टीम प्रबंधन ने साउथ अफ्रीका के 27 वर्षीय वियान मुल्डर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा है। वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखाई दिए थे, जहां पर उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले तीन मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी भी बेहद कमाल का रहा है। 

वियान मुल्डर तेज तर्रार गेंदबाजी के साथ-साथ तूफानी बल्लेबाजी करने का दम भी रखते हैं और निचले क्रम में आकर वह एसआरएच के लिए धुआंधार पारियां खेल सकते हैं। कार्स के स्थान पर मुल्डर एसआरएच एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान के खत्म होने के बाद वह सीधा एसआरएच खेमे के साथ जुड़ सकते हैं।

वियान मुल्डर के आंकड़े

प्रोटियाज के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने अभी तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 11 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उ्नहोंने 105 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी हासिल की है। वहीं, वह अपने करियर में कुल 128 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27 की दमदार औसत से 2172 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल है तो इस दौरान उन्होंने गेंदों से 67 बल्लेबाजों का शिकार भी किया है। इस दौरान उनका इकॉनमी 8.50 के करीब रहा है। वियान मुल्डर के पास साउथ अफ्रीका टी20 लीग, विटेलिटी ब्लास्ट और Mzansi Super League में खेल चुके हैं। वह पहली बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- डेविड मिलर ने भारत को ठहराया सेमीफाइनल में हार दोषी, टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर दिया चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें- फाइनल में ये खिलाड़ी बन सकता ही टीम इंडिया की पनौती, आज तक नहीं जीता एक भी ICC टूर्नामेंट

Read More at hindi.cricketaddictor.com