New Zealand Diplomate: न्यूजीलैंड ने यूनाइटेड किंगडम में अपने राजदूत को बर्खास्त कर दिया. राजनयिक ने सार्वजनिक रूप से द्वितीय विश्व युद्ध को बढ़ावा देने वाली घटनाओं के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की समझ पर सवाल उठाया था.
न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स के ऑफिस ने गुरुवार (06 मार्च, 2025) को कहा कि लंदन में एक पैनल चर्चा के दौरान यूनाइटेड किंगडम में उच्चायुक्त फिल गॉफ ने की वो ठीक नहीं थी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह गोफ के साथ उनकी स्वदेश वापसी के बारे में चर्चा कर रहा है और इस पर कोई और टिप्पणी नहीं करना चाहता.
फिल गॉफ ने क्या कहा था?
बीते दिन बुधवार (05 मार्च) को फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन की मौजूदगी में चैथम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए गॉफ ने यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने के ट्रंप की कोशिशों की तुलना 1938 के म्यूनिख समझौते से की. इस समझौते के तहत नाजी जर्मनी को चेकोस्लोवाकिया के कुछ हिस्सों को अपने कब्जे में लेने की इजाजत दी गई थी. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में चर्चिल की प्रतिमा बहाल कर दी है लेकिन क्या आपको लगता है कि वह वास्तव में इतिहास को समझते हैं?’
न्यूजीलैंड के पूर्व पीएम ने क्या कहा?
वहीं, एक्स पर एक पोस्ट पर करते हुए न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क ने गॉफ के निष्कासन की आलोचना करते हुए इसे बहुत ही कमजोर बहाना बताया. उन्होंने कहा कि जब वह पिछले महीने जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुई थीं तो उन्होंने कई लोगों को इसी तरह की समानताएं बताते हुए सुना था.
2023 में यूके में शीर्ष राजनयिक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, गोफ ने विदेश मामलों सहित कई मंत्री पदों पर काम किया और ऑकलैंड के मेयर के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए.
ये भी पढ़ें: POK पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, जानें जवाब में क्या बोला?
Read More at www.abplive.com