Sirca Paints का स्टॉक ऑल-टाइम हाई से 33% टूटा चुका है, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई? – sirca paints stock slips 33 percent from its all time high should you invest for handsome return

सिरका पेंट्स इडिया पेंट्स और वुड कोटिंग्स बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी को सिरका इटली से नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए एक्सक्लूसिव सेल्स लाइसेंस मिला हुआ है। डेकोरेटिव पेंट्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद सिरका पेंट्स ने बाजार में अपनी दमदार हिस्सेदारी बनाए रखी है। यह एंट्री लेवल, इकोनॉमिक और लग्जरी सेगमेंट्स में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार पर फोकस कर रही है।

वॉल पेंट्स सेगमेंट से 35 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट

सिरका पेंट्स की इटली की OIKOS S.P.A. से पार्टनरशिप है। कंपनी की ग्रोथ में इस पार्टनरशिप का बड़ा हाथ है। यह ए प्लस एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड वाले इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। Sirca Paints ने इस फाइनेंशियल ईयर में वॉल पेंट्स सेगमेंट से 35 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल करने का प्लान बनाया है। यह FY24 के 24 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पीक यूटिलाइजेशन पर इसके 200-250 करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है।

कॉस्ट कंट्रोल के साथ ही प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा

ज्यादा मार्जिन वाले डेकोरेटिव और लग्जरी सेगमेंट खासकर Oikos प्रोडक्ट्स की ग्रोथ अच्छी है। लेकिन, इकोनॉमिकल डेकोरेटिव सेगमेंट में काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कॉस्ट घटाने के उपायों के साथ ही कई प्रोडक्ट्स रेंज में कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी अपने रेवेन्यू का 4-5 फीसदी मार्केटिंग और प्रमोशनल इनवेस्टमेंट्स पर खर्च कर रही है। इससे ब्रांड विजिबिलिटी और कस्टमर इंगेजमेंट बढ़ रहा है।

अभी रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा उत्तर भारत मार्केट से

सिरका पेंट्स का करीब 70 फीसदी उत्तरी भारत से आता है। कंपनी पूरे देश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसने डीलर नेटवर्क के विस्तार पर फोकस बढ़ाया है। इस वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में इसने डीलर की संख्या 162 बढ़ाई है। इससे कंपनी का कुल डीलर और डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क 2,508 हो गया है। इसने सोनीपत के अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता 12000 टन से बढ़ाकर 16,000 टन की है। अभी कंपनी अपनी कुल क्षमता का 55-60 फीसदी इस्तेमाल कर पा रही है।

कंपनी की निगाहें कई देशों को मार्केट पर

कंपनी की निगाहें एक्सपोर्ट मार्केट्स पर भी हैं। इसने रूस, यूएई, सऊदी अरब और इस्टोनिया को एक्सपोर्ट से 2 करोड़ यूरो हासिल करने का टारगेट रखा है। हालांकि, क्वालिटी चेक को लेकर सिरका इटली से फाइनल एप्रूवल के बाद ही कंपनी को यह रेवेन्यू मिलेगा। कंपनी के मौजूदा प्लांट्स एक्सपोर्ट की डिमांड पूरे करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कंपनी 20-25 करोड़ के निवेश से दहेज में दूसरा प्लांट लगाने जा रही है।

यह भी पढ़ें: Banks की सेहत करीब एक दशक में सबसे अच्छी, फिर बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट की क्या है वजह?

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

कंपनी का स्टॉक जनवरी 2024 में ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। तब से यह 33 फीसदी टूट चुका है। कंपनी अपने अल्ट्रा प्रीमियम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इससे ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। अभी इसके स्टॉक में FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 25 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। लंबी अवधि के लिहाज से इस स्टॉक्स में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Read More at hindi.moneycontrol.com