Maharashtra Legislative Council by Election to be held on 27 march BJP Ram Satpute Shiv Sena Ravindra Phatak NCP Zeeshan siddique ANN

Maharashtra Legislative Council By Election: महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 खाली सीटों के लिए आगामी 27 मार्च को चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में बीजेपी-3, शिवसेना और एनसीपी को एक-एक सीट मिलना तय माना जा रहा है, जिसके कारण दोनों दलों में टिकट पाने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है.

विधानपरिषद उपचुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (NCP) को एक-एक सीट मिलना लगभग तय होने के कारण इन पार्टियों में टिकट के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है.

शिवसेना में किन नामों की चर्चा?

 1. रविंद्र फाटक

 2. शीतल म्हात्रे

 3. चंद्रकांत रघुवंशी

NCP में किन-किन नामों की चर्चा?

 1. जीशान सिद्दीकी

 2. संग्राम कोते-पाटील

 3. आनंद परांजपे

बीजेपी में इन नामों की चर्चा?

1. राम सातपुते

2. जगदीश मुलीक

3. संदीप जोशी

4. संजय केणीकर

5. प्रमोद जठार

6. केशव उपाध्ये

विधान परिषद की सीटें कैसे हुईं खाली?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आमश्या पडवी, प्रवीण दटके, राजेश विटेकर, रमेश कराड और गोपिचंद पडलकर ये सभी विधायक विधान परिषद के सदस्य थे, लेकिन वे विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बन गए. इसके कारण इनकी विधान परिषद की सीटें खाली हो गईं और अब इन पर उपचुनाव हो रहा है.

विधान परिषद उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम

 • 17 मार्च – नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख

 • 18 मार्च – नामांकन पत्रों की जांच

 • 20 मार्च – नाम वापस लेने की आखिरी तारीख

 • 27 मार्च – सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान, शाम 5 बजे मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे.

इस चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

मराठी भाषा पर RSS नेता भैयाजी जोशी बोले, ‘मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया’

Read More at www.abplive.com