बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। 05 मार्च बुधवार को इब्राहिम का बर्थ डे और उनकी पहली फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इब्राहिम अली खान ने इस साल अपना बर्थडे फिल्म की स्क्रीनिंग पर सेलिब्रेट किया है।
पढ़ें :- Ibrahim Ali Khan के डेब्यू का करण जौहर ने किया खुलासा
इस खास मौके पर इब्राहिम के साथ उनकी बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान भी मौजूद थी। वो हमेशा से इब्राहिम की चियरलीडर रही हैं। नादानियां की स्क्रीनिंग पर इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान सारा और इब्राहिम दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आए।
इब्राहिम ने स्क्रीनिंग पर केक काटा और पैपराजी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट भी किया। इब्राहिम ने अपनी को-स्टार खुशी कपूर को भी केक खिलाया। खुशी पिंक कलर की आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं। नादानियां की स्क्रीनिंग पर कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंच थे।
पढ़ें :- लगातार मिल रही धमकियों के बीच एक्टर सलमान खान के घर में शुरु हुआ रेनोवेशन का काम
जिन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू भी किया है। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। ये एक लव स्टोरी है।
Read More at hindi.pardaphash.com