Kane Williamson Retirement News: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 4 विकेट से हार मिली थी. उसके तुरंत बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास (Steve Smith Retirement) लेकर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि स्मिथ अभी टी20 और टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. अब अटकलें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के समापन के बाद केन विलियमसन भी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. बताते चलें कि 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (Champions Trophy Final 2025) खेला जाएगा. फाइनल मैच से पूर्व यहां जानिए कि क्या केन विलियमसन वाकई में रिटायर होने जा रहे हैं.
क्या केन विलियमसन लेने वाले हैं रिटायरमेंट?
जबसे भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच तय हुआ है, तभी से सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि फाइनल मैच के बाद विलियमसन रिटायर हो जाएंगे. एक फैन ने दावा किया कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगा, उसके बाद केन विलियमसन वनडे क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे और ये दोनों चीजें 9 मार्च को होने वाली हैं. वहीं कोई सवाल पूछता दिखा कि क्या विलियमसन वाकई में रिटायर होने वाले हैं, लेकिन इस मामले की सच्चाई क्या है?
क्या है केन विलियमसन के संन्यास की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के दावे हो रहे हैं, लेकिन केन विलियमसन ने अपनी रिटायरमेंट पर कोई घोषणा नहीं की है. इस विषय पर ना ही न्यूजीलैंड ने कोई स्टेटमेंट जारी किया है. स्पष्ट शब्दों में समझा जाए तो केन विलियमसन की रिटायरमेंट की खबरें अफवाह मात्र हैं. यह खुद विलियमसन पर निर्भर करता है कि वे रिटायर होना चाहते हैं या नहीं. केन विलियमसन के अब तक वनडे करियर पर नजर डालें तो अब तक 172 मैचों में उन्होंने 7,224 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 15 शतक और 47 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं.
Rohit Sharma Lifting Champions Trophy
Kane Williamson Odi Retirement news
Both will happen on March 9th 2025 😏#Savnz #nzvsa #ChampionsTrophy2025
— innocent (@xdpqd) March 5, 2025
Kane Williamson’s sad smile and retirement announcement after his team gets clapped by 80 runs in the final is going to hit me like crack. I cannot wait man.
— Mr. Finished (Was Dubs) (@WasDubs) March 5, 2025
Are we seeing another retirement from KANE WILLIAMSON ..?#ChampionsTrophy #NZvsSA
— Madridista (@DalviNameet) March 5, 2025
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, घातक गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर; जानें किसे मिली टीम में जगह
Read More at www.abplive.com