2025 में चांदी करेगी निवेशकों की चांदी, अगले 12-18 महीनों में जोरदार तेजी संभव Silver Price Outlook: 2024 में चांदी में 15% और इस साल अब तक 11% का उछाल दर्ज किया गया है. डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम. ऐसे में अगले 12-18 महीने के लिए चांदी निवेशकों की चांदी करवा सकती है. एप में देखें

Silver Price Outlook: वर्ष 2025 चांदी के लिए काफी अच्छा रह सकता है. इसकी वजह अधिक औद्योगिक मांग और आपूर्ति की कमी होना है. यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई. एमके वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड की रिपोर्ट के मुताबिक, चांदी में अगले 12 से 18 महीने तेजी देखने को मिल सकती है. वित्तीय फर्म का मानना है कि मध्यम से लंबी अवधि के कारक चांदी की कीमत में बढ़त का समर्थन कर रहे हैं. इसकी वजह अमेरिका में ब्याज दरों में गिरावट, वैश्विक अस्थिरता, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर के कारण बढ़ती हुई औद्योगिक मांग है.

60% इंडस्ट्रियल डिमांड है

आगे कहा गया कि चांदी के लिए लंबी अवधि का आउटलुक मजबूत बना हुआ है. इसकी वजह औद्योगिक उपयोग बढ़ना है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सर्किट बोर्ड्स, सोलर पैनल और ईवी बैटरी में चांदी एक मुख्य घटक है. इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के निरंतर अपनाए जाने के कारण, चांदी की औद्योगिक मांग मजबूत बनी रहने की उम्मीद है. वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि चांदी की कुल मांग का करीब 60 फीसदी हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र से आ रहा है.

2025 में अब तक 11% का आया उछाल

हाल के समय में चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. भारतीय रुपयों में चांदी की कीमतें 2024 में 15 फीसदी बढ़ी है और 2025 में अब तक 11 फीसदी बढ़ चुकी हैं. 2024 में चांदी की कुल मांग 1,219 मिलियन औंस रहने का अनुमान है, जबकि आपूर्ति केवल 1,004 मिलियन औंस थी. रिपोर्ट में कहा गया कि मांग और आपूर्ति में लगातार अंतर बना हुआ है , जिसके कारण चांदी की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा है.

39.30 डॉलर तक पहुंच सकती है चांदी

चांदी फिलहाल 33 डॉलर प्रति औंस के अहम लेवल पर बनी हुई है और टेक्निकल इंडिकेटर्स से संकेत मिल रहा है कि इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति औंस चांदी की कीमत आने वाले समय में 36.60 डॉलर, 38.70 डॉलर और 39.30 डॉलर तक पहुंच सकती है.

Read More at www.zeebiz.com