संभल । यूपी (UP) के संभल जिले (Sambhal) में सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने होली पर्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है। जबकि होली साल में 1 बार आती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें।
#VideoViral : CO संभल अनुज चौधरी, बोले- जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें। pic.twitter.com/c7OU12vJpG
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 6, 2025
Read More at hindi.pardaphash.com