नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian cricket team’s fast bowler Mohammed Shami) को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के मैच के दौरान खेलते वक्त शमी पानी पीते नजर आए थे। तब से ही वे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के निशाने पर हैं।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : रविंद्र और विलियमसन ने जड़ी सेंचुरी, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 363 रनों का पहाड़ जैसा दिया टारगेट
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने शमी के एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) पीने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि रमजान (Ramzan) के दौरान रोजा न रखना गुनाह है। इस पर एआईआईए के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने पलटवार किया और रोजा रखने या न रखने को निजी मामला बताया। अब इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SCP) विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) की भी प्रतिक्रिया आई है।
उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लगता है कि रोजे की वजह से उनके प्रदर्शन पर थोड़ा भी असर पड़ेगा या कुछ हो गया तो वह कभी सो नहीं पाएंगे। वह एक कट्टर भारतीय हैं, जिन्होंने कई बार टीम को जीत दिलाई है। खेलों में धर्म को नहीं लाना चाहिए। अगर आप आज किसी मुस्लिम व्यक्ति से पूछेंगे तो वह यही कहेगा कि उन्हें मोहम्मद शमी पर गर्व है।’
शरीयत की नजर में वह अपराधी : मौलवी
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi, President of All India Muslim Jamaat) ने शमी की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा, ‘अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोजा (उपवास)। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है। भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Indian cricket team’s fast bowler Mohammed Shami) ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी हालत में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। रोजा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं। उन्हें खुदा को जवाब देना होगा।
पढ़ें :- भारत की जीत से पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में हुआ शिफ्ट
चैंपियंस ट्रॉफी में शमी का प्रदर्शन
चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर मौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा या हार्दिक पांड्या के साथ नई गेंद संभाल रखी है। राणा अभी नए हैं और पांड्या ऑलराउंडर है, जो आमतौर पर वनडे मैच में 10 ओवर नहीं डालते। शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए हैं। शमी को विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह लंबे ब्रेक पर रहे।
Read More at hindi.pardaphash.com