IND vs NZ Final Matt henry shoulder injury likely ruled out new zealand champions trophy 2025 dubai

Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. उसका रविवार को भारत से सामना होगा. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. लेकिन टीम को फाइनल से पहले करारा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के घातक खिलाड़ी मैट हैनरी चोटिल हो गए हैं. उनके भारत के खिलाफ फाइनल में खेलने को लेकर अभी संदेह की स्थिति बनी हुई है.

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में बुधवार को सेमीफाइनल खेला गया. इस मुकाबले के 29वें ओवर के दौरान हेनरी चोटिल हो गए. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन का कैच लेने की कोशिश में लॉन्ग ऑन की तरफ से दौड़े. हेनरी ने कैच तो ले लिया, लेकिन वे चोटिल भी हो गए. उनके दाहिने कंधे में चोट लगी है. हेनरी इस वजह से मैदान से बाहर भी चले गए.

क्या भारत के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलेंगे हेनरी –

मैट हेनरी टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. मैट हेनरी ने सेमीफाइनल में 7 ओवर फेकें थे. उन्होंने इस दौरान 43 रन देकर 2 विकेट लिए. हेनरी सेमीफाइनल में मैदान से बाहर जाने के बाद लौटकर भी आए थे. उन्होंने वापसी के बाद दो ओवर फेंके थे. उनकी मौजूदा स्थिति पर अपडेट नहीं मिल पाया है.

न्यूजीलैंड का टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में पहला ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. उसने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया था. न्यूजीलैंड ने दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला. इसे 5 विकेट से जीता. लेकिन टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. अब वह फाइनल के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final: बारिश ने डाला खलल तो कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी का विनर? फाइनल का ऐसे होगा होगा फैसला

Read More at www.abplive.com