गिर नेशनल पार्क में घूमते दिख जाएंगे शेर-चीता, जंगल सफारी का लें मजा, जानिए घूमने का बेस्ट टाइम

Pm Modi In Gir National Park

Image Source : PTI
Pm Modi In Gir National Park

आज विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day 2025) मनाया जा रहा है। हर साल 3 मार्च को वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए लोगों को जागरुक किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से पहली बार 2013 में इस दिन की शुरुआत की गई है। भारत में कई नेशनल फोरेस्ट हैं जहां बड़ी संख्या में जीव-जंतु रहते हैं। वन्य जीवों की रक्षा और लोगों में इसे लेकर जागरुकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के गिर नेशनल पार्क पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां जंगल सफारी के दौरान एशियाई शेर और कई जीवों की लाइफ को पास से देखा। अगर आप भी गिर नेशनल पार्क घूमने जाना चाहते हैं तो जान लें यहां कैसे  पहुंचें और कब पहुचें, जिससे आप भी शेर चीता जैसे जानवरों को चहल कदमी करते देख पाएं।

गिर कहां स्थित है और कैसे पहुंचें?

गिर नेशनल पार्क गुजरात में स्थित है। फ्लाइट से जाने के लिए आपको राजकोट में किशोर कुमार गांधी एयरपोर्ट तक की फ्लाइट मिलेगी। जो गिर से 160 किलोमीटर दूर है। गिर के सबसे नजदीक दीव एयरपोर्ट है जो 110 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से आप टैक्सी या बस से जा सकते हैं। ट्रेन सा जाना है टो सबसे पास का स्टेशन जूनागढ़ पड़ता है। जो 80 किमी दूर है और वेरावल रेलवे स्टेशन गिर से 70 किमी की दूरी पर है। कार से जाना है तो अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और दीव होते हुए  गिर नेशलन पार्क पहुंच सकते हैं।

गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी की बुकिंग

गिर राष्ट्रीय उद्यान में सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र जंगल सफारी है। फोरेस्ट सफारी के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से बुकिंग करवा सकते हैं। आप यहां पहुंचकर भी सफारी की बुकिंग करवा सकते हैं। जंगल सफारी का समय सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे का है। दूसरा राउंड दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक का है।

गिर नेशनल पार्क घूमने का सही समय

किसी भी जंगल में घूमने जाने का सही समय बदलते मौसम को माना जाता है। इस समय जंगली जानवर निकलते हैं और जंगल की सैर करते हैं। गिर घूमने के लिए बेस्ट टाइम अक्टूबर नवंबर और फिर इधर फरवरी और मार्च को माना जाता है। इस समय आपको एशियाई शेर, चीता और दूसरे जंगली जानवर घूमते हुए नजर आ सकते हैं। मानसून में जून से सितंबर तक पार्क बंद रहता है। 

गिर में कहां ठहर सकते हैं?

गिर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके आसपास आपको कई होटल, रिसॉर्ट्स और गेस्ट हाउस मिल जाएंगे। आप अपनी सुविधा के हिसाब से कहीं भी ठहर सकते हैं। 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in