AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, पुलिस पर अटैक केस में मिली अग्रिम जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत (Rousse Avenue Court) ने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व करने के आरोपी आप नेता अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan)  को सशर्त अग्रिम जमानत दे दी है। इससे पहले अदालत ने मामले में उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था।

पढ़ें :- मोदी सरकार का नेशनल पॉलिसी ऑन एग्रीकल्चर मार्केटिंग का ड्राफ्ट किसान विरोधी, पंजाब विधानसभा में ध्वनिमत से निंदा प्रस्ताव पास

कोर्ट ने आप नेता को 25 हजार के जमानत बांड और इतनी ही राशि के जमानती पर अग्रिम जमानत दी है। अदालत ने कहा कि जब भी उन्हें बुलाया जाएगा तो उन्हें आना होगा और जांच में सहयोग करना होगा। साथ ही कोर्ट ने कहा कि वह सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और बिना परमिशन के देश नहीं छोड़ सकते हैं। अदालत में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के वकील ने दलील दी कि अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ छह लंबित जांच और पांच मामलों में ट्रायल चल रहा है। एक मामले में उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन उसे रद्द करने की याचिका हाईकोर्ट में लंबित है।

इस पर कोर्ट ने पूछा,कि क्या अब तक कोई दोषसिद्धि (Conviction) हुई है? अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के वकील ने जवाब दिया कि ‘नहीं’। इस पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि कई मामलों में गवाह मुकर गए हैं, जिससे संभावित रूप से मामला प्रभावित हो सकता है।

जानें क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार यह उनके खिलाफ हमले (Assault) का तीसरा मामला है। जब पुलिस अधिकारी ने उन्हें ‘घोषित अपराधी’ (PO) बताया, तो उन्होंने उसका पहचान पत्र (ID) छीन लिया। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और कोर्ट से घोषित अपराधी को फरार कराने में मदद की थी। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी।

पढ़ें :- आतिशी होंगी दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष, औपचारिक ऐलान जल्द

Read More at hindi.pardaphash.com